India News (इंडिया न्यूज), MP Assembly Session: मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 10 मार्च से शुरू होने जा रहा है, जिसमें सरकार और विपक्ष दोनों ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। ऐसे में, इस सत्र में मोहन यादव सरकार 12 मार्च को वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश करेगी।
दोनों दलों ने कसी कमर
जानकारी के अनुसार, इस बार विधायक नए रणनीतिक अंदाज में सवाल पूछने की तैयारी कर रहे हैं। विधानसभा में कुल 2900 सवाल उठाए जाएंगे, जिनमें से 1750 से अधिक ऑनलाइन और 1150 ऑफलाइन सवाल होंगे। ये सवाल विभिन्न विभागों से संबंधित हैं, जिनके जवाब पहले ही विधायकों को भेजे जा रहे हैं। बता दें, सरकार इस बार *चार लाख करोड़ से अधिक का बजट* पेश करने की तैयारी में है। इस बजट में उज्जैन में 2028 में होने वाले सिंहस्थ महाकुंभ के लिए विशेष प्रावधान* किए जा सकते हैं। इसके अलावा, विभिन्न विकास कार्यों के लिए वित्तीय आवंटन किया जाएगा।
कम बैठकों पर कांग्रेस ने जताई आपत्ति
जानकारी के मुताबिक, इस सत्र में सिर्फ 9 बैठकें होंगी, जिस पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है और बैठकें बढ़ाने की मांग की है। 10 से 24 मार्च तक चलने वाले सत्र में कई अवकाश होंगे, साथ ही 14-16 मार्च होली अवकाश भी मिलेगा। इसके बाद 19 मार्च रंगपंचमी अवकाश और फिर 22-23 मार्च को शनिवार और रविवार अवकाश।
जानिए सत्र की प्रमुख तिथियां
– 10 मार्च: राज्यपाल मंगूभाई पटेल का अभिभाषण
– 11 मार्च: सरकार आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश करेगी
– 12 मार्च: वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा बजट पेश करेंगे
इस बार का बजट सत्र कई मायनों में खास होगा, क्योंकि सरकार और विपक्ष दोनों अपने-अपने मुद्दों को प्रभावी तरीके से उठाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
CG News: छत्तीसगढ़ में सड़कों पर निजी आयोजनों पर प्रतिबंध! उल्लंघन करने पर होगी सख्त कार्रवाई