India News (इंडिया न्यूज), MP Budget 2025: मध्य प्रदेश में 10 मार्च से शुरू होने वाले बजट सत्र को लेकर राजनीतिक माहौल गर्मा गया है। एक ओर जहां कांग्रेस सरकार को घेरने की तैयारी कर रही है, वहीं बीजेपी विपक्ष को मुद्दाविहीन बता रही है। ऐसे में इस सत्र में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस की संभावना है।
बीजेपी का कांग्रेस पर पलटवार
जानकारी के मुताबिक, मध्य प्रदेश बीजेपी के मीडिया प्रभारी राजपाल सिंह सिसोदिया ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जो सबूत कांग्रेस मांग रही है, वे उसकी सरकार के कार्यकाल में हुए अपराधों से जुड़े मिल सकते हैं। ऐसे में, उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी सरकार में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है और प्रशासनिक कार्यप्रणाली से ही न्याय दिया जा रहा है। उनका कहना है कि कांग्रेस मुद्दाविहीन हो गई है और इसीलिए जनता ने उसे सत्ता से बेदखल कर दिया था।
उमंग सिंघार ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
बता दें, विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सोशल मीडिया पर एक मोबाइल नंबर (8269889419) जारी कर जनता से अपील की है कि अगर उनके पास भ्रष्टाचार, अपराध, माफिया राज या दलितों पर अत्याचार से जुड़ा कोई भी सबूत, फोटो, वीडियो, कॉल रिकॉर्डिंग या दस्तावेज हो तो वे कांग्रेस को भेज सकते हैं। उनका कहना है कि इन सबूतों को विधानसभा में सरकार के खिलाफ पेश किया जाएगा* और सरकार से जवाब मांगा जाएगा।
बजट सत्र में गरमाएंगे ये मुद्दे
जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस इस सत्र में सरकार को भ्रष्टाचार, अपराध, दलितों पर अत्याचार, घोटालों और माफिया राज जैसे मुद्दों पर घेरने की रणनीति बना रही है। वहीं, बीजेपी इसे राजनीतिक स्टंट करार देते हुए कह रही है कि विपक्ष के पास कोई ठोस मुद्दे नहीं बचे हैं। बता दें, बजट सत्र पूरे एक महीने तक चलेगा और इसमें राज्यपाल का अभिभाषण भी शामिल होगा। इस दौरान सरकार की नीतियों और बजट प्रस्तावों* पर चर्चा होगी, लेकिन विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच टकराव भी देखने को मिल सकता है।
सत्ता पक्ष और विपक्ष में सीधी टक्कर
बता दें, बजट सत्र से पहले ही *सियासी पारा चढ़ चुका है। एक तरफ कांग्रेस भ्रष्टाचार और अपराध को मुद्दा बनाकर सरकार पर हमला करने की तैयारी में है, तो दूसरी तरफ बीजेपी कांग्रेस के आरोपों को बेबुनियाद बता रही है। अब देखना होगा कि इस सत्र में किसकी रणनीति भारी पड़ती है और जनता को कौन से नए राजनीतिक घटनाक्रम देखने को मिलते हैं।