India News (इंडिया न्यूज), MP Bus Service: मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के बिजुरी नगर पालिका क्षेत्र में अटल नगर बस सेवा की शुरुआत का उद्देश्य कॉलेज जाने वाले छात्र-छात्राओं को आवागमन की सुविधा प्रदान करना था। इसके लिए नगर पालिका ने दो बसें खरीदीं और 9 अक्टूबर को इसका उद्घाटन किया गया, जिसमें कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल ने हरी झंडी दिखाई थी। परंतु 27 दिन बीत जाने के बाद भी इन बसों का संचालन अब तक शुरू नहीं हो पाया है, और वे नगर पालिका कार्यालय में ही खड़ी हैं।

नगर पालिका ने निकला था परेशानी का हल

बिजुरी नगर के कई छात्र-छात्राओं का महाविद्यालय भगता में है, जो नगर से काफी दूर स्थित है। वहां तक पहुँचने के लिए नियमित बस या ऑटो सेवा उपलब्ध नहीं होने के कारण छात्र-छात्राओं को आने-जाने में काफी परेशानी होती है। इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए नगर पालिका ने इस बस सेवा का प्रबंध किया है। तय किए गए रूट में मझौली, उमर्दा, तरसिली, कोठी, क्योंटार, बहेरा बांध, भगता, सोमना, लोहसरा, सीएलके स्कूल, बस स्टैंड और ओवरब्रिज जैसे स्थानों से होकर बसें गुजरेंगी। दो बसों में से एक कॉलेज लाने का और दूसरी वापसी का कार्य करेगी।

MP News: सोने की अंगूठी लेने आए युवक ने किया कुछ ऐसा, देख रह जाएंगे हैरान…

अभी तक परमिट नहीं हुआ है जारी

अब तक इन बसों का रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त नहीं हो पाया है, जिसके कारण परमिट जारी नहीं किया जा सका है। बिना परमिट के बसों का संचालन संभव नहीं है, इसलिए नगर पालिका रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद परमिट के लिए आवेदन कर रही है। नगर पालिका का कहना है कि जैसे ही रजिस्ट्रेशन और परमिट की प्रक्रिया पूरी होगी, बसों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।

MP High Court: हाईकोर्ट में जर्जर पुल को लेकर सुनवाई, अधिकारियों को जारी किए नोटिस