India News (इंडिया न्यूज), MP Crime: मध्य प्रदेश के अंबिकापुर के बाल संप्रेक्षण गृह से बीती रात तीन नाबालिग फरार हो गए। उन्होंने कर्मचारियों को चकमा देकर भागने की योजना बनाई और रात के अंधेरे में फरार हो गए।
चोरी के मामलों में थे बंद
जानकारी के अनुसार, फरार हुए तीनों नाबालिगों पर चोरी के मामले दर्ज थे। इनमें से दो नाबालिग सूरजपुर और एक अंबिकापुर का निवासी बताया जा रहा है। बाल संप्रेक्षण गृह प्रशासन ने घटना की सूचना गांधीनगर थाना पुलिस को दी, जिसके बाद मामला दर्ज कर लिया गया। ऐसे में, गांधीनगर थाना प्रभारी के अनुसार, फरार हुए नाबालिगों की तलाश के लिए विशेष टीम गठित की गई है। आसपास के रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और अन्य संभावित ठिकानों पर पुलिस द्वारा तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
सुरक्षा पर उठे सवाल
बता दें ,इस घटना ने बाल संप्रेक्षण गृह की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस मामले में पहले भी कई बार इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे संप्रेक्षण गृह प्रशासन की लापरवाही उजागर होती है। फिलहाल, पुलिस का कहना है कि जल्द ही नाबालिगों को पकड़ लिया जाएगा और उनकी फरारी के पीछे की वजह का पता लगाया जाएगा।
CG News: छत्तीसगढ़ में कृषि शिक्षकों की भर्ती में अब बीएड अनिवार्य! HC का बड़ा फैसला