India News (इंडिया न्यूज), MP Crime: मध्य प्रदेश के जबलपुर के कटंगी में एक छोटे से विवाद ने युवक की जान ले ली। महज 500 रुपये के लिए तीन भाइयों और उनके साथी ने युवक पर लाठी-तलवार से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना ने सभी को सदमे में डाल दिया है।

Champions Trophy: अब संसद में होगी पाकिस्तान की शर्मनाक हार की समीक्षा, प्रधानमंत्री भी करेंगे चर्चा!

पुताई के पैसों को लेकर विवाद

जानकारी के अनुसार, अक्टूबर 2024 में भूरा पटेल, साहब पटेल और बाबा पटेल ने अंकित नेमा के घर पर पुताई का काम किया था। जब भुगतान की बारी आई तो अंकित और उसके परिवार ने 500 रुपये कम दिए, जिससे विवाद शुरू हो गया। ऐसे में, भूरा और साहब ने एक हफ्ते तक पैसे मांगने की कोशिश की, लेकिन अंकित ने साफ मना कर दिया कि जितना बनता था, उतना दे दिया गया है। बस स्टैंड पर भी दोनों पक्षों के बीच बहस हुई, लेकिन अंकित ने पैसे देने से इनकार कर दिया। इससे भूरा और साहब नाराज हो गए और बदला लेने की ठान ली।

इलाके में मच गया बवाल

बता दें, इस हमले के बाद आरोपी बाइक से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना परिवार को दी। गंभीर हालत में अंकित को पहले कटंगी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, फिर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। 9 दिन तक चले इलाज के बाद 25 फरवरी को उसकी मौत हो गई। जांच में यह सामने आया है कि, मौत से पहले अंकित ने अपने बयान में बताया कि भूरा, साहब, बाबा और उनके दो अन्य साथी इस हमले में शामिल थे।* पुलिस ने *चारों आरोपियों को 25 फरवरी को ही गिरफ्तार कर लिया और कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

CG News: नहीं थी ट्रेन में First Aid की कोई व्यवस्था! बीच सफर हुई यात्री की मौत से मचा बड़ा बवाल