India News (इंडिया न्यूज), MP Crime Branch: मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 18 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की गई है। ये तस्कर 31 दिसंबर और नए साल की पार्टियों में इसे ऊंचे दामों पर बेचने की तैयारी में थे। लेकिन, पुलिस ने समय रहते इनकी योजना पर पानी फेर दिया।

 

मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि राऊ गोल चौराहे पर एक कार से ड्रग्स की तस्करी हो रही है। इसके बाद पुलिस ने कार का नंबर ट्रेस कर कार्रवाई शुरू की। पुलिस को देख तस्कर कार लेकर भागने की कोशिश करने लगे। लेकिन उनकी कार अनियंत्रित होकर एक खंभे से टकरा गई। इसके बावजूद तस्करों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें धर दबोचा।

UP Weather Update: नए साल पर बढ़ेगी और सर्दी, ठंड ने दिखाए अपने कड़े तेवर

पकड़े गए तस्कर

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान यूसुफ शकील और शाहरुख के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि ये ड्रग्स धार जिले के एक व्यक्ति से खरीदी गई थी। तस्करों का इरादा इसे नए साल की पार्टियों में ऊंचे दामों पर बेचने का था। डीसीपी राजेश त्रिपाठी ने बताया कि शहर में अवैध ड्रग्स की तस्करी के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और इस मामले में जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है।

पुलिस की युवाओं को बचाने की कोशिश

नए साल की पार्टियों में ड्रग्स का इस्तेमाल बढ़ने की संभावना को देखते हुए पुलिस ने इस तरह की तस्करी पर सख्त नजर रखी है। यह कार्रवाई न सिर्फ तस्करों को रोकने में कामयाब रही, बल्कि युवाओं को गलत दिशा में जाने से भी बचाने का प्रयास है। पुलिस का कहना है कि ऐसी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए अभियान जारी रहेगा, ताकि समाज में ड्रग्स जैसी बुराइयों को खत्म किया जा सके।

CRPF टीम की बड़ी सफलता, एक लाख के इनामी नक्सली सहित तीन गिरफ्तार