India News (इंडिया न्यूज), Rape News: मध्य प्रदेश के दमोह से फिर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। इस घटना ने फिर एक बार दमोह को शर्मसार कर दिया है और यह वारदात एक 13 साल की नाबालिग के साथ गैंगरेप की है। दमोह के देहात थाना अंतर्गत आने वाली सागर नाका चोकी के एक गांव में शुक्रवार की रात ये घटना हुई है। दरअसल, एक 13 साल की मासूम गांव में ही अपनी चचेरी बहिन के जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने जा रही थी।

बार-बार होने लगी है सर्दी तो समझ जाएं जलने लगा है खुन, जानें क्या हैं इसके लक्षण?

अगवा करके दिया दुष्कर्म को अंजाम

रास्ते में एक कार के पास तीन युवक खड़े थे और इन लड़कों ने मासूम को अगवा किया और कार में लेकर भाग गए। लड़की के घर वाले अपनी बेटी को तलाशते रहे और गांव से बाहर एक खेत और तालाब से लगे इलाके में देर रात मासूम बदहवास मिली और उसने अपने परिजनों को जो घटना बताई उसने सबको झकझोर कर रख दिया। मासूम के साथ तीनो ने बारी-बारी बच्ची के साथ गैंगरेप किया। पीड़िता की आपबीती सुनने और हालत देखने के बाद परिजन पुलिस थाने पहुंचे तो पुलिस के भी होश उड़ गए।

नक्सल नहीं आ रहा बाज! CRPF की टीम पर बीजापुर में नक्सली IED ब्लास्ट, एक जवान घायल

तीनों आरोपियों की पुलिस कर रही है तलाश

गंभीर हालत में लड़की को अस्प्ताल में भर्ती कराया गया और महिला पुलिस अधिकारी ने उसका बयान दर्ज किया, जिसके आधार पर तीन आरोपियों के खिलाफ सामूहिक बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है। वहीं मेडिकल जांच में भी रेप की पुष्टि हो गई है। इस शर्मसार करने वाली वारदात के सामने आने के बाद जिले के बड़े पुलिस अफसर भी हरकत में आ गए और अलग-अलग टीम बनाकर इन तीन दरिंदों की तलाश शुरू की गई है।