India News (इंडिया न्यूज), MP Crime: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक पिता ने अपनी 8 साल की बेटी के साथ कई बार दुष्कर्म किया। जानकारी के मुताबिक, अदालत ने आरोपी पिता को दोषी करार देते हुए उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई और 5,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया।
इन मूलांक वालों की चमकेगी किस्मत, रुका पैसा मिलेगा और सफलता के बनेंगे योग! जानें आज का मुलांक
घटना का खुलासा
ऐसे में, यह मामला 1 फरवरी 2024 का है। आरोपी पिता अपनी मासूम बेटी को धमकाकर बार-बार उसके साथ गलत हरकत करता था। एक दिन बड़ी बेटी ने इस घिनौनी घटना को देख लिया और तुरंत मां को इसकी जानकारी दी। मां ने बच्ची को गंभीर हालत में थाने लेकर जाकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। बताया गया है कि, पुलिस ने बच्ची को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया और मामले की जांच शुरू की। सभी सबूत और गवाहों के आधार पर चतुर्थ अपर सत्र जज विक्रम भार्गव ने आरोपी पिता को दोषी ठहराते हुए उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई।
बढ़ते अपराध और सुरक्षा की जरूरत
रिकॉर्ड की तरफ ध्यान दें तो, मध्य प्रदेश में दुष्कर्म के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। हाल ही में ग्वालियर में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया, जहां एक युवक ने इंस्टाग्राम पर लड़की से दोस्ती कर उसे होटल में बुलाकर दुष्कर्म किया। फ़िलहाल पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस तरह की घटनाएं समाज को झकझोर देती हैं। सरकार और प्रशासन को कठोर कदम उठाने की जरूरत है ताकि बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके और अपराधियों को सख्त सजा मिले।