India News (इंडिया न्यूज), MP Crime: मध्य प्रदेश में ग्वालियर के एक क्षेत्र में पड़ोसी द्वारा 8वीं क्लास के छात्र के साथ अमानवीय व्यवहार का मामला सामने आया है। घटना तब हुई जब छात्र स्कूल से लौटकर अपने घर की छत पर क्रिकेट खेल रहा था। खेलते समय बॉल पड़ोसी रीना कुशवाह की छत पर चली गई। छात्र ने अपनी बॉल वापस पाने के लिए रीना को आवाज लगाई, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।

7th Pay Commission Salary Order: नए साल से पहले सरकार ने दी बड़ी खुशखबरी, सरकारी कर्मचारियों को मिली सौगात

अंडरगारमेंट्स चोरी करने का झूठा आरोप

वह खुद बॉल लेने उनके घर की छत पर पहुंच गया। इस दौरान रीना ने छात्र को अपनी छत पर देखकर पकड़ लिया और उस पर अंडरगारमेंट्स चोरी करने का झूठा आरोप लगाते हुए बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी। रीना ने नाबालिग छात्र को अपने घर के एक कमरे में बंद कर दिया और पड़ोसी यश कुशवाह को बुलाया। यश ने छात्र को “मुर्गा” बनाया और प्लास्टिक की लेजम व बेल्ट से बुरी तरह पीटा। यह दर्दनाक कृत्य तब तक चलता रहा जब तक आसपास के पड़ोसी इकट्ठा नहीं हो गए। इसके बाद रीना और यश ने छात्र को छोड़ दिया।

छात्र की मां थी ड्यूटी पर

पीड़ित छात्र की मां, जो ड्यूटी पर थीं, जब घर लौटीं तो उन्होंने बेटे की हालत देखकर तुरंत थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई। छात्र की मां की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी रीना और यश कुशवाह के खिलाफ मामला दर्ज किया। ग्वालियर के एसपी धर्मवीर सिंह यादव ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

Uttarakhand Civic Election: बिना मतदान के ही जीत का स्वाद चखेंगे चार उम्मीदवार! जाने क्या है ये नई उलझन