India News (इंडिया न्यूज),MP Crime News: मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के पंधाना थाना क्षेत्र के छनेरा गांव में एक 60 वर्षीय बुजुर्ग की गर्दन काट कर हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह घटना बीती रात हुई, जब आरोपी ने कुल्हाड़ी से हमला कर अपने पड़ोसी की निर्मम हत्या कर दी।
हत्या के पीछे जादू-टोने का बताया वजह
बताते चलें कि इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। खंडवा पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि शुरुआती जांच में हत्या के पीछे जादू-टोने का शक जताया जा रहा है, लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर विस्तृत पूछताछ शुरू कर दी है।
गंभीरता से हो रही है मामले की जांच
ग्रामीण क्षेत्र में हुई इस नृशंस हत्या से स्थानीय लोगों में भय और आक्रोश का माहौल है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है। छनेरा गांव के इस वारदात ने क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस बीच, मृतक के परिवार को न्याय दिलाने और हत्या के पीछे की सच्चाई उजागर करने के लिए पुलिस ने आश्वासन दिया है कि सभी पहलुओं की जांच की जाएगी। आरोपी से पूछताछ के बाद हत्या के वास्तविक कारणों का खुलासा होने की उम्मीद है।
Pushpa 2 in Ujjain: फ़िल्म पुष्पा 2 को लेकर उज्जैन में अलर्ट, PVR में बीडीएस टीम की सर्चिंग