India News (इंडिया न्यूज), Crime News: मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम से एक होश उड़ा देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 6 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने से इलाके में चारों तरफ सनसनी फैल गई, लेकिन अब इस मामले में एक नया मोड़ सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि आरोपी अपने दोस्त की बेटी को गोद (Adopt) लेना चाहता था। मगर दोस्त ने मना कर दिया तो आरोपी ने इस घिनौनी घटना को अंजाम दिया।

पिता की ‘अंतिम विदाई’ में जमकर नाचा, फिर नोट बरसाए.. युवक की हरकत देख सभी हैरान

ऐसे दिया घटना को अंजाम

आरोपी अजय और पीड़िता का पिता दोनों काफी अच्छे और पूराने दोस्त थे। आरोपी अजय दोस्त की बेटी को गोद लेना चाहता था, लेकिन दोस्त और उसकी पत्नी ने उसकी बात को मजाक समझते हुए इंकार कर दिया, जिसकी वजह से आरोपी अजय गुस्से से पागल हो गया। गुस्से में आरोपी देर रात दोस्त के घर पहुंचा और बच्ची को उठाकर ले गया। इसके बाद उसने नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और बच्ची को मौत के घाट उतार दिया। फिलहाल, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।

Viral Video:ट्रूडो के देश में इंडियन्स को बुलाया गया ‘रिफ्यूजी’, वीडियो देख खोल उठेगा हर भारतीय का खून

जानें क्या है पूरा मामला

मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम के सिवनी मालवा में बीते शुक्रवार सुबह एक 6 साल की नाबालिक बच्ची का शव नयापुरा की पुलिया के पास मिला। बच्ची अपने मामा के घर से रात से लापता थी। शव सूचना पर मौक पर पहुंची पुलिस ने बच्ची का पीएम चिकित्सकों से करवाया तो रेप और हत्या जैसी जघन्य घटना का बड़ा खुलासा हुआ। इसके बाद गुस्साए परिजनों ने बच्ची के शव को दो घंटे तक हाइवे पर रखकर आक्रोश जताया।