India News (इंडिया न्यूज),MP Crime News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में काले रंग की स्कॉर्पियो सवार युवकों द्वारा ओला ड्राइवर के साथ मारपीट और तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। यह घटना बीती रात करीब 3 बजे कोहेफिजा थाना क्षेत्र में हुई।
स्कॉर्पियो ने ओला कार को किया था ओवरटेक
जानकारी के मुताबिक, बैरागढ़ से हमीदिया अस्पताल की ओर जा रही ओला कार को स्कॉर्पियो ने महिंद्रा शोरूम के पास ओवरटेक कर रोका। इसके बाद कार में सवार युवकों ने ओला ड्राइवर को बाहर खींचकर उसकी पिटाई शुरू कर दी। घटना के दौरान एक युवक ने लोहे की रॉड से ओला कार में जमकर तोड़फोड़ भी की। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, लगभग 10 मिनट तक यह हंगामा चलता रहा। इस बीच घटनास्थल पर लोगों की भीड़ तो जुटी, लेकिन किसी ने मारपीट रोकने की कोशिश नहीं की। इसके बाद स्कॉर्पियो सवार युवक मौके से फरार हो गए।
Greater Noida West Fire News: अस्पताल को घेरा आग की लपटों ने! मचा हड़कंप, लाखों का हुआ नुकसान
मामले की जांच कर रही है पुलिस
घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि, अभी तक किसी भी पक्ष ने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ओला ड्राइवर बैरागढ़ इलाके में किसी को टक्कर मारने के बाद भाग रहा था, और स्कॉर्पियो सवार युवक उसका पीछा कर रहे थे। पुलिस ने कहा कि मामले में दोषियों की पहचान की जा रही है और शिकायत मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने सड़क सुरक्षा और भीड़ की निष्क्रियता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Greater Noida West Fire News: अस्पताल को घेरा आग की लपटों ने! मचा हड़कंप, लाखों का हुआ नुकसान