India News (इंडिया न्यूज),MP Crime News: कटनी जिले के कुठला थाना क्षेत्र के जटवारा गांव में एक बर्खास्त पुलिस आरक्षक की हत्या की खबर से सनसनी फैल गई। 54 वर्षीय मुकेश उर्फ लाला शर्मा का रक्तरंजित शव गांव के गौरी शंकर मंदिर के पास पीपल के पेड़ के नीचे चबूतरे पर मिला। यह घटना देर रात की बताई जा रही है, लेकिन सुबह ग्रामीणों की नजर लाश पर पड़ने के बाद पुलिस को सूचना दी गई।

शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू

बालाघाट पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात रहे मुकेश को बैहर थाने में सेवा के दौरान विभाग द्वारा बर्खास्त कर दिया गया था। इसके बाद से वह अपने गांव जटवारा में ही रह रहा था। हत्या के पीछे लाठी-डंडों और अन्य घातक हथियारों का इस्तेमाल होने की बात सामने आई है। घटना की सूचना मिलते ही कुठला पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में यह हत्या किसी आपसी रंजिश का परिणाम मानी जा रही है। पुलिस इस मामले को सुलझाने के लिए तेजी से कार्रवाई कर रही है।

Sambhal News: सपा सांसद बर्क के घर पर CM योगी का बुलडोजर एक्शन! तोड़ी गई सीढ़ियां

वारदात से इलाके में डर का माहौल

गांव में इस वारदात से भय का माहौल है, और लोग हत्या के कारणों को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू पर जांच की जा रही है। पुलिस ने संभावित आरोपियों को पकड़ने के लिए आसपास के क्षेत्रों में तलाशी अभियान तेज कर दिया है।

Delhi Assembly Election 2025: केजरीवाल के नक्शेकदम पर AAP नेता! चुनाव से पहले होगी दिल्ली की सफाई, मंत्री ने दिए कड़े निर्देश