India News (इंडिया न्यूज), MP Indore Crime News:  इंदौर के परदेशीपुरा क्षेत्र में शुक्रवार रात एक डॉक्टर की हत्या ने शहर में सनसनी फैला दी। राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के कुंदन नगर में डॉक्टर सुनील साहू को नकाबपोश बदमाशों ने क्लिनिक में गोली मार दी और रुपये लूटकर फरार हो गए। यह घटना रात करीब 11 बजे हुई।

तीन बदमाशों ने मरीज बनकर आए थे

डॉ. सुनील साहू, जो कुंदन नगर में जीवनधारा हेल्थ क्लिनिक चलाते थे, उस समय क्लिनिक में मरीज देख रहे थे। तीन बदमाशों ने मरीज बनकर क्लिनिक में प्रवेश किया और एक युवक का इलाज करवाया। उपचार के बाद बदमाशों ने डॉक्टर से खुले पैसे लौटाने को कहा। जैसे ही डॉक्टर ने पैसे निकालकर देने की कोशिश की, एक बदमाश ने पिस्तौल तानकर उनके सीने में गोली मार दी।

CG Weather News: छत्तीसगढ़ में बारिश का अलर्ट, गरज-चमक के साथ हो सकती है हल्की बारिश 

कर्मचारी को धमकाकर बदमाश भागे

घटना के वक्त क्लिनिक में डॉक्टर के कर्मचारी दीपक चौहान भी मौजूद थे। बदमाशों ने दीपक को धमकाया और उसका मोबाइल बंद करवा दिया। इसके बाद उसका मुंह दीवार की तरफ घुमा दिया और लूटपाट करके फरार हो गए।

दो साल पहले हुई थी शादी

मूल रूप से गुना जिले के कुमराज गांव के रहने वाले डॉक्टर साहू ने ग्वालियर से बीएचएमएस की पढ़ाई की थी। उन्होंने तीन महीने पहले ही कुंदन नगर में क्लिनिक खोला था। उनकी शादी दो साल पहले सोनाली से हुई थी।पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने स्कार्फ से चेहरा ढक रखा था और फर्जी नाम से अपॉइंटमेंट लिया था। पुलिस आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

Bihar Weather Forecast: बिहार में मौसम ने ली करवट, IMD का अलर्ट जारी, जानें कहां- कहां होगी बारिश