India News (इंडिया न्यूज), MP Crime News: सिमरोल थाना क्षेत्र में आईआईटी बीटेक फर्स्ट ईयर छात्र ने हॉस्टल के रूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने के बाद छात्र के दोस्त अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। सिमरोल पुलिस के मुताबिक, सिमरोल क्षेत्र के आईआईटी कैंपस के हॉस्टल में रहने वाले छात्र रोहित ने अपने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
फंदे से लटका मिला IIT छात्र
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार रात रोहित के दोस्तों ने उसे होटल में खाना खाने के लिए जाने के लिए बोला, लेकिन वह अपने हॉस्टल में ही रुक गया। जब दोस्त खाना खाकर लौटे तो उन्होंने देखा की वह फांसी के फंदे पर लटका हुआ था, जिसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। छात्र रोहित मूलतः तेलंगाना का रहने वाला था और यहां रहकर आईआईटी में बीटेक की पढ़ाई कर रहा था।
ऑनलाइन बैटिंग की लत आई सामने
फिलहाल, मामले में आत्महत्या का कारण ऑनलाइन बैटिंग की लत भी सामने आ रही है। मृतक के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मृतक के मोबाइल को पुलिस ने जप्त कर लिया है। परिजनों और दोस्तों के बयान के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।