India News (इंडिया न्यूज),MP Crime News: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में लोकायुक्त की टीम ने रिश्वतखोरी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए कैलारस के पटवारी ब्रजेश त्यागी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोप है कि पटवारी ने फरियादी रोहित बादल से प्लॉट के नामांतरण के लिए 5000 रुपये की रिश्वत मांगी थी। इस मामले में पटवारी ने अपने सहयोगी राजू श्रीवास के जरिए 4000 रुपये की रिश्वत ली।
सहयोगी मौके से फरार
लोकायुक्त टीम ने बताया कि फरियादी से पहले ही पटवारी ने 1000 रुपये की रिश्वत वसूल ली थी। जैसे ही फरियादी ने शिकायत दर्ज करवाई, लोकायुक्त ने योजना बनाकर कार्रवाई की। हालांकि, रिश्वत के पैसे लेते समय पटवारी का सहयोगी राजू श्रीवास मौके से फरार हो गया।
आरोपी पटवारी और सहयोगी के खिलाफ केस दर्ज
लोकायुक्त की टीम ने कैलारस तहसील में रातभर छानबीन की और तहसीलदार से भी पूछताछ की। मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी पटवारी और उसके सहयोगी के खिलाफ साक्ष्य नष्ट करने समेत कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। फरार सहयोगी राजू श्रीवास की गिरफ्तारी के लिए कैलारस पुलिस और लोकायुक्त की टीम ने संयुक्त तलाशी अभियान चलाया। इस कार्रवाई ने स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मचा दिया है। लोकायुक्त की यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के खिलाफ मजबूत संदेश देने वाली मानी जा रही है।
CG Road Accident: बेकाबू तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, तीन की मौके पर ही मौत, एक घायल