India News (इंडिया न्यूज),MP Crime News: रतलाम जिले के ताल थाना क्षेत्र में पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए पेट्रोल पंप डकैती की एक बड़ी योजना को विफल कर दिया। इस दौरान देवास जिले के कंजर गिरोह से जुड़े एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया, जबकि उसके चार साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।
धारदार हथियार और बिना नंबर प्लेट की गाड़ी जब्त
बता दें कि इस मामले से जुड़ी पुलिस को सूचना मिली थी कि देवास जिले का कंजर गिरोह क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप पर डकैती की साजिश रच रहा है। तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घटनास्थल पर घेराबंदी की। इस दौरान एक आरोपी निर्मल उर्फ विजेन्द्र देवास को दबोच लिया गया। उसके पास से एक तेज धारदार हथियार और बिना नंबर प्लेट की सफेद रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी जब्त की गई। गाड़ी पर “अध्यक्ष श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना” लिखी हुई नंबर प्लेट लगी थी, जिससे मामले को लेकर नई चर्चाएं शुरू हो गई हैं।
Vijay Diwas 2024: 1971 के वीर जवानों को याद कर मनाया गया विजय दिवस, शहीदों को दी गई बैंड की धुन पर श्रद्धांजलि
फरार आरोपियों की तलाश जारी
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 310(4), 310(5), 310(6) और 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फरार आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस ने कई टीमों का गठन किया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। इस घटना ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस साजिश का पर्दाफाश कर पुलिस ने एक बड़ी वारदात को टालने में सफलता पाई है।
Durg Bhilai Police: तीन दिनों में 600 बाहरी नागरिकों की हुई जांच, दुर्ग पुलिस का सर्च अभियान जारी