India News (इंडिया न्यूज),MP Crime News: बालाघाट जिले के बेहरई स्थित श्लोक राइस मिल में प्रशासन ने देर रात छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान खाद्य विभाग और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने मिल परिसर में करीब दो हजार क्विंटल चावल का भंडारण पाया।

यूपी और बिहार से आते थे चावल

जांच में पता चला कि ये चावल सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के तहत वितरित होने वाला फोर्टिफाइड राइस कर्नल (एफआरके) था। इसे राशन की दुकानों में बांटने के लिए उपयोग किया जाता है, लेकिन मिल परिसर में इसके भंडारण ने मामला गंभीर बना दिया। मौके पर जांच कर टीम ने चावल जब्त कर श्लोक राइस मिल के सुपुर्द कर दिया। प्रारंभिक जांच में स्पष्ट हुआ कि यह चावल अवैध रूप से यूपी और बिहार से मंगाया गया था। इस पर मिल संचालक संजय छुटवानी ने खुद को निर्दोष बताते हुए दावा किया कि उनके पास धान मिलिंग का अनुबंध है।

CM Mohan Yadav: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शहडोल में किए 352 करोड़ के विकास कार्यों का भूमि पूजन, शहीद के नाम पर कॉलेज की घोषणा

कलेक्टर के निर्देश पर हुई बड़ी कार्रवाई

जिले के कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम की अगुवाई में यह छापेमारी की गई। प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि राशन दुकान के लिए निर्धारित फोर्टिफाइड चावल का मिलर्स के पास इस तरह का भंडारण नियमों का उल्लंघन है। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रकरण दर्ज कर जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

MP Khandva News: एंबुलेंस में ऑक्सीजन की कमी से घायल युवक की मौत, परिजनों ने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर उठाए ये सवाल