India News (इंडिया न्यूज),MP Crime News: देवास जिले के कन्नौद थाना पुलिस ने कुशमनिया के सियाघाट और घनतलाव घाट क्षेत्र में लगातार लूटपाट करने वाली गैंग को महज 72 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। यह गैंग बीते कई वर्षों से घाट क्षेत्र में वारदातों को अंजाम दे रही थी। 8 दिसंबर की रात हरदा के एक परिवार से हुई लूट के बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए इस गैंग को पकड़ने में सफलता पाई।
अज्ञात बदमाशों ने किया था परिवार पर हमला
हरदा निवासी परिवार, जो इंदौर अस्पताल से इलाज कराकर लौट रहा था, उसकी कार का टायर सियाघाट पर पंचर हो गया था। टायर बदलने के दौरान अज्ञात बदमाशों ने परिवार पर हमला कर नकदी और सोने-चांदी के आभूषण लूट लिए। इस घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोत ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयवीर सिंह भदौरिया और कन्नौद एसडीओपी केतन अडलक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तहज़ीब काजी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।
जंगल से आरोपियों की गिरफ्तारी
सूचना के आधार पर पुलिस ने सियाघाट में घेराबंदी कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। ये लोग घाट पर कारों के टायर पंचर करने के लिए रापी लगाए बैठे थे। गिरफ्तार आरोपियों में बनेसिंह, उत्तम, रामेश्वर, भजन और राजेश शामिल हैं। इनके पास से रापी, तलवार, लाठी और अन्य हथियार बरामद किए गए। पूछताछ में आरोपियों ने 8 दिसंबर की लूट सहित अन्य वारदातों की भी स्वीकारोक्ति की।गैंग के अन्य सदस्यों राजेंद्र, कमलसिंह, मेहरबान और गणेश को भी गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपियों पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। फिलहाल उन्हें न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया है, और आगे की जांच जारी है।