India News (इंडिया न्यूज),MP Crime News: शिवपुरी के सिद्धि विनायक हॉस्पिटल के संचालक राजेंद्र शर्मा पर जमीन हड़पने के आरोप में हंगामा हुआ। बछौरा क्षेत्र की रहने वाली रानी शिवहरे ने हॉस्पिटल पहुंचकर अपने बच्चों के साथ प्रदर्शन किया। महिला का आरोप है कि राजेंद्र शर्मा ने उसके शराबी पति को बहकाकर उसके 10 साल के नाबालिग बेटे के नाम एक बीघा जमीन का एग्रीमेंट करवा लिया।

जानें पूरा मामला

रानी शिवहरे ने बताया कि उसके ससुर ने जमीन बच्चों के नाम कराई थी ताकि पति की शराब की लत के कारण जमीन सुरक्षित रहे। महिला का कहना है कि एग्रीमेंट में उसकी कोई सहमति नहीं ली गई और यह सब फर्जी तरीके से किया गया। आरोप है कि 32 लाख रुपये की जमीन के बदले उसके पति को केवल दो लाख रुपये दिए गए। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद महिला पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रानी शिवहरे को शांत कराया और उसे थाने ले जाकर लिखित शिकायत दर्ज करवाई।

Durg Bhilai Police: तीन दिनों में 600 बाहरी नागरिकों की हुई जांच, दुर्ग पुलिस का सर्च अभियान जारी

संचालक ने दी सफाई

हॉस्पिटल के संचालक राजेंद्र शर्मा ने आरोपों को नकारते हुए कहा कि रानी के पति मुकेश शिवहरे ने अपनी सहमति से जमीन का एग्रीमेंट किया। अगर महिला इस एग्रीमेंट से असहमति जताती है, तो बातचीत के माध्यम से इसे रद्द किया जा सकता है। महिला  ने अस्पताल की नर्स पर भी मारपीट का आरोप लगाया, जिससे मामला और गंभीर हो गया। फिलहाल, पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है। मामला नाबालिग के अधिकार और जमीन विवाद से जुड़ा होने के कारण संवेदनशील बन गया है।

Durg Bhilai Police: तीन दिनों में 600 बाहरी नागरिकों की हुई जांच, दुर्ग पुलिस का सर्च अभियान जारी