India News (इंडिया न्यूज), MP Crime: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक अंधे कत्ल का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है, जिसमें आरोपी ने अपने साढ़ू की हत्या करने के लिए ‘क्राइम पेट्रोल’ सीरियल और ‘भौकाल’ वेब सीरीज से प्रेरणा ली थी। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी नवरत्न गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने हत्या करने की योजना का खुलासा किया। अपराध की प्रेरणा अब फिल्मों और सीरियलों से ली जाने लगी है, जो समाज के लिए एक गंभीर चिंता का विषय है।
क्या है पूरा मामला?
पुलिस के अनुसार, गौतम नगर थाना क्षेत्र के पीजीबीटी कॉलेज के पास एक युवक सोनू गुप्ता का शव मिला था। शव की पहचान होते ही पुलिस ने जांच शुरू की और पाया कि सोनू का साढ़ू नवरत्न गुप्ता अक्सर उसके घर आता था। घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों में भी नवरत्न गुप्ता की तस्वीरें दिखाई दी थीं, जिसके बाद पुलिस ने उसे मुंबई से गिरफ्तार किया।
आरोपी ने दिया बयान
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपनी साली से एकतरफा प्यार करता था और उसे अपने पास रखना चाहता था। लेकिन उसके साढ़ू सोनू गुप्ता के कारण उसकी इच्छा पूरी नहीं हो पा रही थी, इस कारण उसने सोनू को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। नवरत्न ने क्राइम पेट्रोल और भौकाल सीरीज देखकर हत्या के तरीके सीखे थे और उसी के आधार पर उसने सोनू गुप्ता की गला दबाकर हत्या कर दी।
पुलिस की जांच
आरोपी ने हत्या से पहले मुंबई से भोपाल तक ट्रेन में सफर किया और रास्ते में अपने फोन को बंद कर दिया। भोपाल पहुंचने पर उसने सोनू गुप्ता को किसी अज्ञात व्यक्ति से फोन करवाकर मिलने के लिए बुलवाया। फिर, घटनास्थल पर वह सोनू की प्रेमिका को फंसाने के लिए चूड़ियां और शृंगार का सामान भी रख आया। पुलिस ने नवरत्न को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे रिमांड पर भेज दिया गया।
MP में ‘ड्राई डे’ की घोषणा, होली के रंग हुए फीके…क्या है ये सुरक्षा के नए इंतजाम?