India News (इंडिया न्यूज), MP Dalit Death Case: देवास जिले के सतवास थाना क्षेत्र में पुलिस हिरासत के दौरान दलित युवक मुकेश लोंगरे की संदिग्ध मौत ने मध्य प्रदेश में सियासी बवाल खड़ा कर दिया है।
थाने में उनसे रिश्वत मांगी गई थी- आरोप
बता दें मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि थाने में उनसे रिश्वत मांगी गई थी और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की। घटना के बाद भीम आर्मी और स्थानीय लोगों ने थाने का घेराव करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। शनिवार शाम मुकेश को थाना प्रभारी आशीष राजपूत ने बयान दर्ज करने के लिए बुलवाया था। थाने में बयान दर्ज करने के दौरान मुकेश ने कथित तौर पर गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात
हालांकि, परिजन इसे संदिग्ध मानते हुए सीसीटीवी फुटेज सार्वजनिक करने की मांग पर अड़े रहे। घटना के बाद मुकेश को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और सरकार पर दलितों के प्रति असंवेदनशीलता का आरोप लगाया। उन्होंने मुख्यमंत्री से पूरे थाने को निलंबित करने और इस्तीफा देने की मांग की। पटवारी ने कहा कि प्रदेश में दलितों पर अत्याचार की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं।
दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी
देवास एसपी पुनीत गहलोद ने घटना को गंभीरता से लेते हुए सतवास टीआई आशीष राजपूत को सस्पेंड कर दिया और मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए। उन्होंने आश्वासन दिया कि जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस हिरासत में हुई इस मौत ने कानून-व्यवस्था और प्रशासनिक जवाबदेही पर सवाल खड़े कर दिए हैं, जबकि स्थानीय लोगों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है।
Delhi Police: दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी सफलता! 26 मामलों में WANTED ‘घुस्कू’ हुआ गिरफ्तार