India News (इंडिया न्यूज), MP Drunken Doctor: मध्य प्रदेश में शहडोल जिले के धनपुरी स्थित शासकीय अस्पताल में एक शराबी डॉक्टर ने जमकर तोड़फोड़ की, जिससे अस्पताल की संपत्ति को नुकसान पहुंचा। डॉक्टर का नाम डॉ. अभिषेक बताया गया है, जो आए दिन शराब के नशे में अस्पताल आता है और स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार करता है। मरीजों के साथ भी उसकी भाषा बहुत ही अपमानजनक होती है। इस बार, नशे में धुत डॉक्टर ने अस्पताल में लगे नेमप्लेट को उखाड़कर फेंक दिया और अस्पताल के कई सामान को भी नुकसान पहुंचाया।
कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज और मारपीट
अस्पताल में पदस्थ डॉ. सचिन कारखुर ने इस घटना की शिकायत पुलिस और वरिष्ठ अधिकारियों से की है। उन्होंने बताया कि डॉ. अभिषेक अक्सर शराब के नशे में अस्पताल आता है और कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज करता है। 18 जनवरी को दोपहर के समय डॉ. अभिषेक शराब के नशे में अस्पताल पहुंचा और गुस्से में अस्पताल की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया। इसके बाद डॉ. सचिन ने तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचित किया, और मेडिकल जांच में डॉ. अभिषेक शराब के नशे में पाया गया। इसके बाद सीएमएचओ को भी शिकायत दी गई।
21 जनवरी को प्रदेशभर में होगी UCC वेबपोर्टल पर मॉक ड्रिल, इसके बाद होगा लागू
जांच के लिए एक टीम गठित
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. राजेश मिश्रा ने मामले की गंभीरता को समझते हुए जांच के लिए एक टीम गठित की है। उन्होंने कहा कि जांच के बाद अगर डॉ. अभिषेक दोषी पाए गए, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में पुलिस ने भी अपनी जांच शुरू कर दी है।
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है-
यह पहली बार नहीं है जब शासकीय अस्पतालों में शराब पीकर काम करने वाले डॉक्टरों का मामला सामने आया है। इससे पहले जैतपुर अस्पताल में भी एक डॉक्टर का शराब के नशे में वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, हालांकि उस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। सीएमएचओ डॉ. राजेश मिश्रा ने कहा कि अगर उस डॉक्टर की हरकतें अब भी वैसी ही हैं, तो उस पर भी जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
महुआ शराब के खिलाफ महिलाओं का मोर्चा, अवैध शराब निर्माण स्थल पर की कार्यवाही