India News (इंडिया न्यूज), MP ED Raid: मध्य प्रदेश में भोपाल के सीहोर और मुरैना में जय श्री गायत्री फूड प्रोडक्ट के विभिन्न ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापा मारा है। इस कार्रवाई में कंपनी के फर्जी बिलिंग, दस्तावेजों में गड़बड़ी और मिल्क प्रोडक्ट्स में मिलावट का बड़ा खुलासा हुआ है। छापेमारी की यह कार्रवाई सुबह 6 बजे से शुरू हुई, जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की सुरक्षा में एक दर्जन से अधिक अधिकारी शामिल रहे।

फर्जी बिलिंग से विदेशों में सप्लाई

जय श्री गायत्री फूड प्रोडक्ट 27 देशों में अपने मिल्क प्रोडक्ट्स की सप्लाई करता है। छानबीन में सामने आया है कि यह कंपनी फर्जी बिलिंग और दस्तावेजों के सहारे विदेशी व्यापार कर रही थी। इसके जरिए कर चोरी और वित्तीय अनियमितताओं की भी आशंका जताई जा रही है। छापेमारी के दौरान अधिकारियों को सबसे बड़ा झटका तब लगा जब जय श्री गायत्री फूड प्रोडक्ट के डेयरी उत्पादों में पशु चर्बी मिलाने की पुष्टि हुई। यह खुलासा खाद्य सुरक्षा और मानकों का घोर उल्लंघन है, जिससे उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ सकता है।

गणतंत्र दिवस पर स्कूल में झंडा न फहराना पड़ा भारी, अभिभावकों ने किया जोरदार प्रदर्शन

डेयरी कारोबारी के घर पर भी छापा

मुरैना के गणेशपुरा में रहने वाले डेयरी कारोबारी नरेंद्र मोदी और किशन मोदी के घर पर भी ED ने छापा मारा। CRPF जवानों की निगरानी में उनके घर की तलाशी ली गई, जहां संदिग्ध दस्तावेज और अन्य सबूतों की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि नरेंद्र मोदी पहले मुरैना में कारोबार करते थे, लेकिन छापे के डर से रायपुर चले गए और वहां से सीहोर में अपना व्यवसाय फैला लिया।

पहले भी हो चुकी है कार्रवाई

जय श्री गायत्री फूड प्रोडक्ट पर छह महीने पहले आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने भी जांच की थी। 31 जुलाई को सीहोर के पनीर प्लांट पर छापेमारी की गई थी, जिसके बाद से ही कंपनी की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी।

जांच अभी जारी

ED की टीम अभी भी कंपनी के दफ्तरों, फैक्ट्रियों और मालिकों के घरों पर दस्तावेजों की जांच कर रही है। इस मामले में बड़े वित्तीय घोटाले और खाद्य सुरक्षा उल्लंघन की आशंका जताई जा रही है। यदि आरोप सही साबित होते हैं, तो कंपनी और उसके संचालकों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई हो सकती है।

मौनी अमावस्या का 50 वर्षों बाद बना दुर्लभ त्रिवेणी योग, जाने गंगा स्नान का विशेष महत्व