India News (इंडिया न्यूज), Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश सरकार के शिक्षा और आयुष मंत्री इंदर सिंह परमार ने विभाग में अपने 1 साल के कार्यकाल की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने रिक्त पदों को जल्द भरने के निर्देश जारी किए हैं। इसी के साथ उन्होंने आयुष्मान विभाग को वेदों के पारंपरिक ज्ञान को संरक्षित करने के लिए दस्तावेजीकरण शुरू करने के भी निर्देशों को जारी किया है।

शरीर छोड़ने के बाद कहां जाती है आत्मा? गरुड़ पुराण में छुपा है इसका रहस्य

रिक्त पदों जल्द भर्ती प्रक्रिया होगी शुरू

आयुष मंत्री परमार ने विभाग के अंतर्गत संचालित संस्थाओं में मानव संसाधन की जानकारी भी ली। साथ ही उन्होंने कहा कि रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया तय समयावधि में पूरी की जाए। अनुकंपा नियुक्ति से जुड़े लंबित प्रकरणों का भी जल्द निराकरण किया जाए। इसके अलावा निजी आयुष कॉलेजों की शैक्षणिक फीस में पूरी पारदर्शिता बरतने के भी आदेश जारी किए हैं, ताकि विद्यार्थियों पर ज्यादा आर्थिक भार न पड़े।

Delhi Police: एंटी नारकोटिक्स सेल ने दो अंतरराज्यीय शराब तस्करों को किया गिरफ्तार! 944 क्वार्टर अवैध शराब बरामद

आदेशों का किया जाए पालन

इस बैठक में प्रमुख सचिव डीपी आहूजा, आयुक्त उमा आर माहेश्वरी समेत कई अधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने कहा है कि प्रदेश के आदिवासी इलाकों समेत सभी इलाकों में पीढ़ियों से काम कर रहे पारंपरिक वैद्यों का प्रदेशव्यापी पंजीयन किया जाना चाहिए। इसके अलावा उनके ज्ञान को संरक्षित करने के लिए जरूरी कार्ययोजना भी बनाई जाए। उन्होंने विभाग को भविष्य में उनके आदेश का पालन करने और अगली बैठक में इसकी पूरी जानकारी देने के निर्देश दिए हैं।