India News (इंडिया न्यूज),MP Fake Ghee News: ग्वालियर के रानीपुरा इलाके में जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक नकली घी की फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस फोर्स और फूड विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई की, जिसमें अवैध रूप से कुकिंग ऑयल तैयार किया जा रहा था। यह कुकिंग ऑयल “जय श्री” और “देव श्री” ब्रांड के नाम से पैक किया जा रहा था।

नकली घी की फैक्ट्री का भंडाफोड़

ग्वालियर के रानीपुरा इलाके से एक मामला सामने आया है। जहां नकली घी की फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ। इस फैक्ट्री को सुनील शर्मा और सुनील अग्रवाल द्वारा चलाया जा रहा था, जो ग्वालियर के रानीपुरा इलाके में चल रही थी, जबकि इसका रजिस्ट्रेशन सागर ताल क्षेत्र में था। इस फैक्ट्री में कुकिंग ऑयल को दूसरे स्थान के रजिस्ट्रेशन से पैक किया जा रहा था, जिससे यह अवैध रूप से बाजार में बेचा जा सकता था।

Durg Bhilai Police: तीन दिनों में 600 बाहरी नागरिकों की हुई जांच, दुर्ग पुलिस का सर्च अभियान जारी

कुकिंग ऑयल के सैंपल की जांच जारी

जांच के दौरान अधिकारियों ने फैक्ट्री से कुकिंग ऑयल के सैंपल एकत्र किए और इसके उत्पादन के तरीके की जांच की। इस छापामार कार्रवाई से प्रशासन और पुलिस ने खाद्य सुरक्षा और उपभोक्ता अधिकारों के उल्लंघन पर गंभीर सवाल उठाए हैं। फिलहाल, इस मामले में जांच जारी है और संबंधित आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सकती है। यह घटना खाद्य सुरक्षा के लिहाज से एक बड़ा मुद्दा बन चुकी है, जिससे उपभोक्ताओं की सेहत को खतरा हो सकता था।

Ambani और Adani 100 बिलियन डॉलर के क्लब से बाहर, एक साल के भीतर कैसे हो गया यह उलटफेर?