India News (इंडिया न्यूज),MP Farmer News: मध्यप्रदेश के खंडवा में कलेक्टर की जनसुनवाई के दौरान एक किसान ने अपनी जमीन से कब्जा हटाने की मांग को लेकर अनूठा प्रदर्शन किया। सहेजला गांव के रमेश नामक किसान ने परिवार सहित कलेक्टर ऑफिस के परिसर में संविधान और पुराने आवेदन छाती पर रखकर न्याय की गुहार लगाई।

जमीन पर कब्जा कर बनाया मंदिर

किसान रमेश का आरोप है कि गांव के लोगों ने उसकी जमीन पर कब्जा कर वहां मंदिर बना दिया है। रमेश के अनुसार, यह जमीन उसकी आजीविका का एकमात्र साधन है, और पिछले दो वर्षों से वह प्रशासन से अपनी जमीन का सीमांकन करवाने की अपील कर रहा है। लेकिन जब कोई सुनवाई नहीं हुई, तो उसने यह कदम उठाया। रमेश ने बताया कि उसके पास जमीन के सभी दस्तावेज मौजूद हैं, और वह कई बार जिला प्रशासन के पास अपनी समस्या लेकर पहुंच चुका है।

Baba Mahakal Mandir: महाकाल मंदिर में भक्तों का दिल खोलकर दान, लड्डू प्रसादी से भी हुई शानदार कमाई

मंदिर विस्तार पर जमीन कब्जे का विवाद

मामले को लेकर रमेश का कहना है कि उसकी जमीन के पास एक पुराना राम मंदिर है, जिसे गांववाले विस्तारित कर रहे हैं। इस विस्तार में उसकी जमीन पर अवैध कब्जा किया गया है। वहीं, ग्रामीणों का दावा है कि यह मंदिर 70 साल पुराना है और सिर्फ उसका विस्तार किया जा रहा है।

प्रशासन की कार्रवाई जारी

इस मामले में एडीएम काशीराम बडोले ने बताया कि किसान ने अपनी जमीन से जुड़ी पुरानी रजिस्ट्री दिखाई है, जो आबादी भूमि से संबंधित है। मामले की सुनवाई खंडवा एसडीएम द्वारा की जा रही है। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद नियमानुसार निर्णय लिया जाएगा।

MP Crime News: मैहर में लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही, दो भ्रष्ट अधिकारी को पकड़ा रंगे हाथ