India News (इंडिया न्यूज),MP Farmers News: मध्य प्रदेश में किसानों का गुस्सा चरम पर है। सरकार की वादा खिलाफी और भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के नेता जगजीत सिंह ढल्लेवाल की बिगड़ती हालत को लेकर डबरा में किसानों ने जोरदार प्रदर्शन किया। सैकड़ों किसानों ने अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।MP News: किसानों का फूटा गुस्सा, वादा खिलाफी और अनशनकारी नेता की बिगड़ती हालत पर सरकार की चुप्पी से आक्रोश

सरकार पर अनदेखी का आरोप

किसानों ने एमएसपी गारंटी कानून, कृषि ऋण माफी, और शहीद किसानों के परिवारों को मुआवजा देने जैसे मुद्दों पर सरकार की उदासीनता की कड़ी आलोचना की। किसानों ने मांग की कि एमएसपी गारंटी कानून को तुरंत लागू किया जाए, शहीद किसानों के परिवारों को मुआवजा दिया जाए और जगजीत सिंह ढल्लेवाल की बिगड़ती हालत पर ठोस कार्रवाई की जाए। प्रदर्शनकारी किसानों ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने जल्द कदम नहीं उठाए और कोई अनहोनी हुई, तो उन्हें बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

Delhi Pollution: बढ़ते प्रदूषण के कारण दिल्ली-NCR में GRAP-3 लागू! इन गतिविधियों पर रोक जारी

किसान नेता के अनशन से बढ़ा संकट

किसान नेता जगजीत सिंह ढल्लेवाल पिछले 10 महीनों से खनौरी बॉर्डर पर आंदोलन का नेतृत्व कर रहे हैं। लेकिन सरकार की अनदेखी से आहत होकर वे 20 दिनों से आमरण अनशन पर हैं। उनकी हालत लगातार खराब हो रही है, लेकिन सरकार अब तक इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठा पाई है। किसानों का कहना है कि यदि उनके नेता के साथ कुछ भी अप्रिय होता है, तो इसके लिए सरकार और प्रशासन पूरी तरह जिम्मेदार होंगे।

वादे पूरे न करने से बढ़ा आक्रोश

केंद्र सरकार ने पूर्व किसान आंदोलन के दौरान एमएसपी गारंटी कानून और शहीद किसानों के परिवारों को मुआवजा देने का वादा किया था। लेकिन इन वादों को अब तक पूरा न किए जाने से किसानों में गहरा आक्रोश है। अब देखना होगा कि सरकार किसानों की मांगों पर क्या कदम उठाती है।

CG News: महिलाओं समेत सैकड़ों ग्रामीणों ने उठाई अपनी आवाज, कलेक्ट्रेट में किया जोरदार प्रदर्शन