India News (इंडिया न्यूज),MP Fire News: भोपाल के करोंद क्षेत्र की एक तीन मंजिला इमारत में शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात अचानक आग लग गई, जिससे तीसरी मंजिल पर सो रहे नौ लोग फंस गए। घटना करीब तीन बजे की है, जब इमारत के निचले तल पर स्थित गोदाम से धुआं उठने लगा और तेजी से आग फैल गई। ग्राउंड फ्लोर पर स्थित मंजूर खान के गोदाम से शुरू हुई आग ने पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे इमारत के ऊपर रह रहे परिवार को बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं मिला। ऐसे में जिम संचालक मोहम्मद रजी ने सूझबूझ दिखाते हुए साड़ी के सहारे छत से सभी को नीचे उतारा।

फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर पाया काबू

दमकल विभाग को सूचना मिलते ही पुल बोगदा, फतेहगढ़, छोला और गांधी नगर से 10 से अधिक दमकल की गाड़ियां और पानी के टैंकर घटनास्थल पर पहुंचे। करीब दो घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस दौरान क्षेत्र की बिजली आपूर्ति भी बंद कर दी गई थी ताकि कोई बड़ा हादसा न हो। तीसरी मंजिल पर फंसे 60 वर्षीय इकराम खान, शाहीद बी, हुमैरा बी सहित पांच बच्चे और एक बुजुर्ग को सुरक्षित निकाला गया।

MP Drugged Aloo Parathas News: पराठों में मिलाई नशीली दवाई फिर किया ऐसा काम, नजारा देख उड़े सभी के होश

रेस्क्यू में साड़ी बनी सहारा

घटनास्थल पर जमा हुए स्थानीय लोगों और जिम संचालक की सूझबूझ से नौ लोगों को बचा लिया गया। आग के दौरान बचाए गए बच्चों में 8 साल का सादिल, 4 साल का यामिन, 12 वर्षीय अफरान, 5 साल की जुनेरा और 6 महीने की हालिमा भी शामिल थे।

Delhi Punjabi Bagh Firing: पंजाबी बाग में गोलीबारी के बीच मोबाइल ने बचाई शख्स की जान, जानिए कैसे