India News (इंडिया न्यूज), MP GIS 2025: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) 2025 में देश-विदेश के दिग्गज उद्योगपति शामिल हुए। इस समिट में अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी ने बड़ी घोषणा की। उन्होंने बताया कि अडाणी ग्रुप पहले ही मध्यप्रदेश में 50 हजार करोड़ रुपए का निवेश कर चुका है और अब इसे बढ़ाकर 1 लाख 10 हजार करोड़ रुपए किया जाएगा। इस निवेश से 2030 तक 1 लाख 20 हजार रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

किन चीजों में होगा निवेश

गौतम अडाणी ने बताया कि उनका समूह सीमेंट, माइनिंग और थर्मल एनर्जी के क्षेत्र में निवेश करेगा। इसके अलावा, सरकार के साथ मल्टीस्मार्ट सिटी और एयरपोर्ट सिटी के निर्माण को लेकर भी चर्चा चल रही है। उनका कहना है कि मध्यप्रदेश तेजी से औद्योगिक विकास की ओर बढ़ रहा है और अडाणी ग्रुप इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाना चाहता है।

जयपुर में अवैध स्पा सेंटर पर पुलिस का छापा, विदेशी युवतियों समेत चार गिरफ्तार

GIS-2025 में गौतम अडाणी का संबोधन

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में गौतम अडाणी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया और आत्मनिर्भर भारत जैसे कार्यक्रमों के कारण देश प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है। इसी दिशा में अडाणी ग्रुप भी अपना योगदान देगा।

गोदरेज इंडस्ट्री भी बढ़ाएगी निवेश

इस समिट में गोदरेज इंडस्ट्री के मैनेजिंग डायरेक्टर नादिर गोदरेज ने भी मध्यप्रदेश में निवेश बढ़ाने की बात कही। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश निरंतर विकास कर रहा है, इसलिए यहां निवेश करना समझदारी भरा फैसला होगा। गोदरेज ग्रुप पहले से ही मालनपुर में निवेश कर चुका है और अब इसे और बढ़ाने की योजना बना रहा है।

औद्योगिक प्रगति को मिलेगा बढ़ावा

अडाणी ग्रुप और गोदरेज इंडस्ट्री जैसे बड़े उद्योगपतियों के निवेश से मध्यप्रदेश में औद्योगिक विकास को नई दिशा मिलेगी। इस निवेश से नए रोजगार के अवसर भी खुलेंगे, जिससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। सरकार का भी लक्ष्य है कि प्रदेश को उद्योगों का हब बनाया जाए और इस दिशा में GIS-2025 एक बड़ा कदम साबित हो सकता है।

राजस्थान विधानसभा में हंगामे के बाद संधि के संकेत, निलंबित विधायकों की वापसी होने की आशंका