India News (इंडिया न्यूज),MP Katni Crime: मध्य प्रदेश के कटनी में गुरुवार रात को बेखौफ बदमाशों ने जीआरपी थाना के सामने फायरिंग कर पुलिस को खुली चुनौती दी। इस गोलीबारी में उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के निवासी अरुण कुमार दुबे गंभीर रूप से घायल हो गए। अरुण अपनी मां को कटनी स्टेशन छोड़ने आए थे और लौटते समय दूसरी ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। तभी बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी।

अचानक पीछे से चलने लगी गोलियां

घटना के समय रात करीब 11:30 बजे अरुण स्टेशन के बाहर नाश्ता करने निकले थे। जब वह जीआरपी थाने के पास पहुंचे, तो पीछे से अचानक गोली चलने की आवाज आई और एक गोली उनकी कमर के पास जाकर लगी। गोली लगते ही वह मौके पर गिर पड़े, जिससे स्टेशन पर दहशत फैल गई। तत्काल उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उन्हें मेडिकल कॉलेज, जबलपुर रेफर कर दिया गया।

Mathura News: वार्डन समेत तीन लोगों ने बीटेक की छात्रा को कमरे में बंद करके पीटा, चिल्लाती रही लेकिन…

पुराने विवाद के चलते हुआ था हमला

पुलिस जांच में पता चला है कि यह हमला पुराने विवाद के चलते हुआ था। आरोपियों में तरुण जाटव, रितेश निषाद और विष्णु निषाद शामिल हैं, जिन्होंने बैलट घाट निवासी ओम गोस्वामी पर कट्टे से फायर किया था। हालांकि, ओम हट गए और गोली अरुण को जाकर लगी। कोतवाली प्रभारी आशीष शर्मा ने बताया कि इस मामले में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश जारी है।

जीआरपी थाने के सामने हुई थी घटना

कटनी में हुए इस गोलीकांड ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जीआरपी थाने के सामने हुई इस घटना ने लोगों के बीच भय का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस ने स्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच तेज कर दी है और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के प्रयास में लगी हुई है।

Safdarjung Hospital News: दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में गर्भवती महिलाओं के लिए नई सुविधा, भीड़ से मिलेगी राहत