India News (इंडिया न्यूज),MP Khandva News: खंडवा जिले में सड़क दुर्घटना के बाद घायल एक युवक की मौत ने 108 एंबुलेंस और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। बता दें ये घटना गुरुवार रात की है जिसमें घायल को अज्ञात वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से चोटें आई थी। जिसके बाद उसे भर्ती कराया गया।

जानें पूरा मामला

घटना गुरुवार रात की है, जब 28 वर्षीय धर्मेंद्र पिता अमरचंद, जो टाकली कला गांव के निवासी और एमपीईबी में हेल्पर थे, अज्ञात वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गए। सिर में गंभीर चोट के चलते उन्हें खंडवा के शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए इंदौर रेफर किया गया।

Jaipur News: सरकारी अस्पताल में लापरवाही,चूहे ने कुतरा ब्लड कैंसर से पीड़ित बच्चे का पैर, तड़पकर हुई मौत

एंबुलेंस में ऑक्सीजन की अनुपस्थिति का आरोप

परिजनों का आरोप है कि 108 एंबुलेंस में ऑक्सीजन सिलेंडर खाली था। कर्मचारी ने घायल के मुंह पर मास्क तो लगाया, लेकिन उसमें ऑक्सीजन नहीं थी। एंबुलेंस कर्मचारी घायल को ऑक्सीजन प्लांट लेकर गया, लेकिन सिलेंडर भरने में करीब एक घंटे से अधिक का समय लग गया। इस दौरान युवक के मुंह पर खाली मास्क ही लगा रहा। इंदौर की ओर जाते समय घायल की हालत और बिगड़ गई और कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई।

स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की जांच

इस घटना पर जिला चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी ओ.पी. जुगतावत ने कहा कि मामले की जांच करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 108 एंबुलेंस का संचालन शासन स्तर से एजेंसी के माध्यम से किया जाता है, और नियमों के तहत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

CM Mohan Yadav: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शहडोल में किए 352 करोड़ के विकास कार्यों का भूमि पूजन, शहीद के नाम पर कॉलेज की घोषणा