India News (इंडिया न्यूज़),MP Love Jihad News: मध्यप्रदेश के खरगोन में लव जिहाद का एक गंभीर मामला सामने आया है, जिसमें पुलिस ने आरोपी मोहसिन और उसकी सहेली सुनीता जमरे को गिरफ्तार किया है।

युवती ने कोतवाली थाने में दर्ज किया शिकायत

आरोपी मोहसिन को धार जिले के मनावर से जबकि सुनीता को खरगोन शहर से पकड़ा गया। पीड़ित आदिवासी युवती ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी मोहसिन ने खुद को प्रदीप सोलंकी बताकर तीन साल तक उसके साथ शारीरिक शोषण किया। साथ ही वह अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर युवती को प्रताड़ित कर रहा था।

हिंदू नाम बताकर धोखे में रखा

शिकायत में यह भी बताया गया कि सुनीता ने आरोपी मोहसिन से युवती की मुलाकात कराई थी और उसे हिंदू नाम बताकर धोखे में रखा। इस मामले में पुलिस ने धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम (लव जिहाद) के तहत प्रकरण दर्ज किया है। इसके साथ ही आरोपी पर भारतीय दंड संहिता की धाराएं 376, 376(2)एन, 323, 506, 120बी, 344 और एससी-एसटी एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया गया है।

बेकरी में काम करता था आरोपी मोहसिन

पुलिस ने बताया कि आरोपी मोहसिन बेकरी में काम करता था और उसने धोखे से युवती का विश्वास जीता। जांच में सुनीता की भूमिका भी सामने आई, जिसने आरोपी का समर्थन किया। खरगोन पुलिस आरोपी को मेडिकल जांच के बाद न्यायालय में पेश करेगी।

Bihar Railway Station: इस स्टेशन पर लेट टाइमटेबल का शिकार नहीं होती ट्रेन, समय परिचालन में मिला दूसरा नंबर