India News MP (इंडिया न्यूज़), MP monsoon update: पिछले तीन दिनों से मध्य प्रदेश में लोगों के अंदर दहसत का माहौल है। वहां कुछ इलाकों में भारी बारिश का सिलसिला चल रहा है। वही कई जिलों में बाढ़ का भी खतरा देखने को मिल सकता है। इन जिलों में जन-जीवन प्रभावित हो गया है। बुरहानपुर जिले में ताप्ती नदी का जलस्तर ज्यादा बढ़ गया है। ये सब देख कर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। इस लिस्ट में अलीराजपुर, झाबुआ और खरगोन जिलें शामिल है।
इन 40 जिलों में भारी बारिश का अनुमान
इसके अलावा कुछ जिलों जैसे रतलाम, देवास, इंदौर, धार और भिंड में 64.5 से 115.5 मिमी बारिश का अनुमान है जिसके कारण प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। नर्मदापुरम, ग्वालियर, सागर, छिंदवाड़ा, भोपाल, बुरहानपुर और जबलपुर समेत 40 जिलों में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने दी चेतावनी
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, नए हरसूद में 89 मिमी, डबरा में 66 मिमी, हरदा के सिराली में 112 मिमी, भगवानपुरा में 131 मिमी बारिश दर्ज किया गया। इसके अलावा सोमवार को 2:52 बजे दोपहर में 2.5 तीव्रता का भूकंप मापा गया। वही इसकी गहराई 5 किमी मापी गई। ऐसे में मध्य प्रदेश के लोगों में संकट छाया हुआ है। बाहर बारिश और अंदर भूकंप का माहौल है। प्रशासन इसको देखते हुए हाई अलर्ट पर है।