India News (इंडिया न्यूज), MP Murder: मध्य प्रदेश के देवास जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें 5 साल से लिव-इन में रह रहे प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी और उसका शव 10 महीने तक फ्रिज में छिपाए रखा। इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब किराए के मकान में बिजली गुल होने पर कमरे से बदबू आने लगी। पुलिस ने आरोपी को उज्जैन से गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।
शादी के दबाव से परेशान होकर की हत्या
पुलिस के अनुसार, आरोपी संजय पाटीदार और मृतका पिंकी उर्फ प्रतिभा प्रजापति पिछले पांच सालों से लिव-इन में रह रहे थे। दो साल पहले दोनों देवास आए और यहां किराए के मकान में रहने लगे। जनवरी 2024 से पिंकी शादी का दबाव बना रही थी, जिससे परेशान होकर संजय ने अपने दोस्त विनोद दवे के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची। मार्च 2024 में संजय ने पिंकी का गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को फ्रिज में रखकर कमरे को बंद कर दिया।
ठंड का प्रकोप अभी नहीं होगा कम, MP मे ठिठुरन वाली ठंड ने बढ़ाई मुश्किलें
बिजली कटने से खुला मामला
मामले का खुलासा तब हुआ, जब मकान में रह रहे अन्य किराएदारों को बिजली कटने के बाद बदबू आई। मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फ्रिज खोलकर देखा तो शव पूरी तरह सड़ चुका था। पूछताछ में पता चला कि संजय ने जून 2024 में मकान छोड़ दिया था, लेकिन फ्रिज और अन्य सामान वहीं छोड़ दिया था।
पड़ोसियों से मिली अहम जानकारी
पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि मार्च 2024 के बाद से पिंकी को किसी ने नहीं देखा। संजय का कहना था कि वह मायके गई है। पुलिस ने जांच के बाद आरोपी संजय को उज्जैन से गिरफ्तार कर लिया। यह घटना दिल्ली के श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड की याद दिलाती है, जिसमें आरोपी ने प्रेमिका की हत्या कर शव को फ्रिज में छिपाया था। फिलहाल पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
टीचर की बेरहमी! 11वीं के छात्र की पिटाई से उधेड़ी चमड़ी, जांच कमेटी गठित