India News (इंडिया न्यूज), MP News: मध्य प्रदेश उमरिया जिले में बिना वैध दस्तावेजों के संचालित हो रही बसों पर परिवहन विभाग ने सख्त रुख अपनाया है। जानकारी के अनुसार हाल ही में ताला-मानपुर मार्ग पर एक बिना परमिट, टैक्स और फिटनेस सर्टिफिकेट के चल रही बस को जब्त किया गया। इस कार्रवाई से अवैध वाहनों के संचालन पर रोक लगाने का संदेश दिया गया है।
प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पर पिस्तौल के बल पर लूट के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार
बस के पास नहीं थे जरूरी दस्तावेज
बताया गया है कि, विभागीय जांच के दौरान बस क्रमांक एमपी 54 पी 0249 को रोका गया। जांच में पता चला कि बस के पास टैक्स, परमिट, फिटनेस और प्रदूषण प्रमाण पत्र नहीं थे, बावजूद इसके इसे सड़कों पर चलाया जा रहा था। ऐसे में, जिला परिवहन अधिकारी संतोष पाल ने बताया कि बस को जब्त कर थाना कोतवाली में खड़ा कराया गया है और बस संचालक पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के मुताबिक, उमरिया जिले में कई बसें पूरी तरह खटारा हो चुकी हैं और उनके पास जरूरी दस्तावेज भी नहीं हैं, फिर भी वे यात्रियों को लेकर सड़कों पर दौड़ रही हैं।
सख्त चेतावनी और भविष्य की कार्रवाई
बता दें, जांच के दौरान परिवहन विभाग ने अन्य बसों की भी जांच की और सभी बस संचालकों को सख्त हिदायत दी कि वे अपने वाहनों के दस्तावेज अपडेट रखें। जिला परिवहन अधिकारी ने स्पष्ट कर दिया कि भविष्य में आकस्मिक जांच अभियान जारी रहेंगे और बिना वैध दस्तावेजों के बसों के संचालन पर पूरी तरह रोक लगाई जाएगी। इस कार्रवाई से वाहन संचालकों में हड़कंप मच गया है। विभाग का कहना है कि यात्री सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों पर आगे भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
UP में जल्द दस्तक देगी गर्मी,30km की रफ़्तार से चलेंगी पछुआ हवाएं,IMD ने जारी किया अलर्ट