India News (इंडिया न्यूज),MP News: डायवर्सन रोड स्थित एक जिम में ट्रेडमिल पर एक्सरसाइज कर रहे 22 वर्षीय युवक की अचानक हृदयाघात से मौत का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान ब्राह्मणपुरी निवासी दिव्यांश जोशी के रूप में हुई, जो शहर के प्रतिष्ठित समाजसेवी और श्रीगौड़ ब्राह्मण समाज के नगर अध्यक्ष जितेंद्र जोशी के बेटे थे।

बीटेक के अंतिम वर्ष का छात्र थे दिव्यांश

बता दें कि दिव्यांश बीटेक के अंतिम वर्ष का छात्र था। परिजनों के अनुसार, वह सुबह 11 बजे पिता के साथ जिम गया था। पिता उसे छोड़कर घर लौटे ही थे कि जिम ट्रेनर ने सूचना दी कि दिव्यांश को घबराहट हो रही है। परिजन तुरंत जिम पहुंचे और दिव्यांश को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Himachal Jungli Murga Issue: हिमाचल CM को डिनर में परोसा जंगली मुर्गे का मीट, समोसे के बाद मुर्गा कांड पर मचा हाहाकार, जानें पूरा मामला

दिव्यांश की मौत का कारण हृदयाघात

डॉक्टरों के मुताबिक, दिव्यांश की मौत का कारण हृदयाघात है। इस घटना ने न केवल परिवार, बल्कि पूरे समाज को झकझोर कर रख दिया है। दिव्यांश के निधन की खबर सुनकर पूर्व विधायक रवि जोशी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष रवि नाईक, और अन्य समाजसेवी जोशी परिवार के निवास पर शोक संवेदनाएं व्यक्त करने पहुंचे। शाम को दिव्यांश का अंतिम संस्कार कुंदा नदी तट स्थित मुक्तिधाम पर किया गया। इस घटना ने युवाओं में बढ़ती स्वास्थ्य समस्याओं और अत्यधिक व्यायाम के खतरों पर एक गंभीर चर्चा छेड़ दी है।

Allu Arjun की रियल लाइफ ‘श्रिवल्ली’ का रो-रो कर हुआ बुरा हाल, जेल से छूटा पति तो किया ऐसा काम…वायरल हो गया वीडियो