India News (इंडिया न्यूज), MP News: मध्य प्रदेश के भिंड जिले में लूटपाट की एक अनोखी घटना सामने आई है, जहां लुटेरों ने बंदूक या चाकू की जगह साइकिल का इस्तेमाल कर वारदात को अंजाम दिया। इस नई तरह की लूटपाट में ठेकेदार गिर्राज किशोर अग्रवाल को शातिर लुटेरों ने अपना निशाना बनाया और पचास हजार रुपये लेकर फरार हो गए।

कैसे देते वारदात को अंजाम?

गिर्राज किशोर अग्रवाल, जो मेहगांव जेल में निर्माण कार्य करा रहे हैं, मंगलवार को मजदूरों के भुगतान के लिए नागरिक सहकारी बैंक से साढ़े तीन लाख रुपये निकालकर लौट रहे थे। जब वे अपने घर के नजदीक पहुंचे, तभी अचानक एक युवक ने उनकी राह में साइकिल अड़ा दी। इस दौरान दो अन्य युवक उनके पास आए और चारों तरफ से उन्हें घेर लिया। साइकिल लगाने वाला युवक बार-बार माफी मांगता रहा, जिससे ठेकेदार का ध्यान भटक गया। इसी बीच, लुटेरों में से एक ने बड़ी चालाकी से उनकी पैंट की जेब में हाथ डालकर पचास हजार रुपये की गड्डी निकाल ली। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी तेजी से मौके से फरार हो गए।

राहत की घड़ी अब नजदीक…भोपाल गैस त्रासदी में High Court की सख्ती

सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

जब ठेकेदार घर पहुंचे और रुपये गिने, तो उन्हें पता चला कि पचास हजार रुपये गायब हैं। शक होने पर उन्होंने तुरंत सीसीटीवी फुटेज चेक किया, जिसमें पूरी घटना कैद थी। फुटेज देखने के बाद उन्हें एहसास हुआ कि वे साइकिल गैंग के शिकार हो चुके हैं। इसके बाद गिर्राज किशोर अग्रवाल ने कोतवाली थाने पहुंचकर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुट गई है।

सावधान रहें, सतर्क रहें!

भिंड जिले में साइकिल गैंग की यह वारदात चौकाने वाली है। आमतौर पर लूटपाट के लिए हथियारों का इस्तेमाल किया जाता था, लेकिन अब लुटेरे नई तरकीब अपना रहे हैं। ऐसे में सभी को सतर्क रहने की जरूरत है, खासकर जब वे बड़ी रकम लेकर यात्रा कर रहे हों। पुलिस की अपील है कि लोग भीड़भाड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त सावधानी बरतें और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत दें।

UP Budget 2025: CM योगी का “उत्तम बजट” हुआ पेश, इन पैमानों पर जोड़ा जनता के उम्मीदों को….