India News (इंडिया न्यूज), MP News: मध्य प्रदेश में खंडवा के महादेवगढ़ मंदिर में एक अनोखी शादी संपन्न हुई, जहां उत्तर प्रदेश के देवरिया की रहने वाली मुस्लिम युवती सहाना ने हिंदू धर्म अपनाकर अपना नाम शारदा रखा और भोपाल के संतोष के साथ विवाह किया। इस अनोखी शादी की चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है।
धर्म परिवर्तन कर किया विवाह
शारदा, जो पहले सहाना के नाम से जानी जाती थी, ने हिंदू धर्म को अपनाने का फैसला लिया। उन्होंने बताया कि उन्हें हिंदू धर्म हमेशा से पसंद था और वे पूजा-पाठ में रुचि रखती थीं। इसी वजह से उन्होंने अपनी मर्जी से धर्म परिवर्तन किया और हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार विवाह किया। भोपाल निवासी संतोष और शारदा की पहली मुलाकात भोपाल में हुई थी। धीरे-धीरे दोनों के बीच प्रेम बढ़ा और उन्होंने शादी करने का निर्णय लिया। जब शारदा ने महादेवगढ़ मंदिर को टीवी पर देखा, तो उन्होंने यहीं विवाह करने का निश्चय किया।
पूरे हिंदू रीति-रिवाजों के साथ हुई शादी
महादेवगढ़ मंदिर में पूरे हिंदू रीति-रिवाजों के साथ संतोष और शारदा ने अग्नि के सात फेरे लिए और जीवनभर साथ निभाने की कसमें खाईं। विवाह के दौरान शारदा ने लाल जोड़ा पहना, जिससे वह पूरी तरह से हिंदू विवाह परंपरा में रच-बस गईं।
परिवार और समाज की प्रतिक्रिया
शारदा ने बताया कि यह उनका अपना फैसला था और किसी भी तरह का कोई दबाव नहीं था। उन्होंने कहा, “मुझे हिंदू धर्म अच्छा लगता था, इसलिए मैंने इसे अपनाया और अब मैं सहाना से शारदा बन गई हूं।” तो संतोष ने भी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उनकी पत्नी को पूजा-पाठ में आस्था थी, इसलिए उन्होंने हिंदू धर्म अपनाया और अब वे दोनों खुशी-खुशी एक साथ जीवन व्यतीत करेंगे।
महाशिवरात्रि पर महाकाल के विशेष दर्शन, 44 घंटे खुले रहेंगे बाबा के पट, भक्तों की उमड़ी भरी भीड़