India News (इंडिया न्यूज), MP News: मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के देहगांव (देवनगर) थाना क्षेत्र के महुआखेड़ा घटा कछार गांव में एक बार फिर धर्मांतरण का मामला सामने आया है। पुलिस ने छतर सिंह आदिवासी की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक महिला और दो पुरुषों को गरीब आदिवासियों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित करते हुए गिरफ्तार किया है।
पैसे और बेहतर जीवन का दिया लालच
एसडीओपी आलोक श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर सीसी थॉमस, ए.के. थॉमस और गणपत आदिवासी को ग्रामीणों को धर्मांतरण के लिए उकसाते हुए पकड़ा। आरोपियों ने ग्रामीणों को ईसाई धर्म अपनाने के बदले पैसों का लालच, बेहतर शिक्षा और बीमारियों से जल्दी ठीक होने का आश्वासन दिया था। पुलिस ने इनसे बाइबिल और धर्मांतरण से जुड़े अन्य सामान भी जब्त किए हैं।
ठंड की हुई वापसी! MP में अचानक तेज हुई बर्फीली हवाएं, तापमान में तेजी से गिरावट
रंगे हाथ पकड़े गए आरोपी
पुलिस की त्वरित कार्रवाई में तीनों आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। हिंदू संगठनों को जैसे ही इसकी सूचना मिली, वे भी पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। आरोपियों को थाने लाकर पूछताछ की गई, जिसमें पता चला कि वे लंबे समय से ग्रामीणों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित कर रहे थे। आरोपियों ने बच्चों को बड़े मिशनरी स्कूल में मुफ्त शिक्षा दिलाने और आर्थिक सहायता देने का भी लालच दिया था।
धर्मांतरण के बढ़ते मामले
गौरतलब है कि रायसेन जिले में पिछले एक साल में धर्मांतरण के कई मामले सामने आए हैं। इससे पहले बाल कल्याण आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने सुल्तानपुर और अब्दुल्लागंज में ऐसे ही मामलों का खुलासा किया था। प्रशासन की सक्रियता के कारण यह गतिविधियां कुछ समय के लिए रुकी थीं, लेकिन अब एक बार फिर ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं।
पुलिस का एक्शन
पुलिस ने फिलहाल तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आगे की जांच जारी है। प्रशासन अब यह सुनिश्चित करने में जुटा है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
मौसम में उतार चढ़ाव जारी, छत्तीसगढ़ में दिन गर्म और राते हुई ठंडी, जाने क्या है ताजा खबर…