India News (इंडिया न्यूज) MP News: मध्य प्रदेश में  सीएम मोहन ने दिवाली का गिफ्ट दिया है। दरअसल, दीपोत्सव के अवसर पर सजे शहर के बाजारों और ग्रामीण हाट बाजारों में फुटपाथ और ठेले पर दुकान लगाकर छोटा-मोटा व्यवसाय करने वाले लोगों के चेहरों पर इस बार अलग ही चमक है।

फुटपाथ पर मिट्टी के दीये और अन्य पूजन सामग्री

ग्वालियर शहर के हुरौली चौराहे पर सड़क किनारे फुटपाथ पर मिट्टी के दीये और अन्य पूजन सामग्री बेच रहे लोगों का कहना है कि इस बार दिवाली पर सारी कमाई हमारे घर पहुंचेगी। नगर निगम का कोई कर्मचारी मुझसे टैक्स वसूलने नहीं आया।

आकर्षक मिट्टी के खिलौने और दीये

मुख्यमंत्री  मोहन यादव ने हम जैसे छोटे कारीगरों को टैक्स मुक्त व्यवसाय करने की छूट दी है। ग्वालियर के ठाठीपुर क्षेत्र में सड़क किनारे दुकान लगाकर आकर्षक मिट्टी के खिलौने और दीये बेच रहे कल्लू प्रजापति बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा कि पहले उन्हें डर लगता था कि कहीं नगर निगम का कोई कर्मचारी आकर हमें यहां से जाने को न कह दे।

UP में सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले! योगी सरकार ने दिया ऐसा गिफ्ट की खुशी से झूम उठेंगे

अमिताभ बच्चन के ‘जलसा’ से लेकर शाहरूख खान के ‘मन्नत’ तक, कौन हैं वो सितारें जिनकी मशहूर है ग्रैंड दिवाली पार्टियां?

Delhi Crime News: रानी बाग बिजनेसमैन के घर फायरिंग करने वाले 2 शूटर गिरफ्तार, जानें किससे है कनेक्शन