India News MP (इंडिया न्यूज़),MP News: उमरिया को बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र की सौगात मिली थी। जहां बाघों के लिए यहां सुंदर वातावरण मौजूद है। MP को टाइगर स्टेट बनाने के पीछे उमरिया जिले का बहुत ही खास योगदान रहा है। यहां बाघों की संख्या लगातार बढ़ रही है, लेकिन बढ़ने के साथ ही साथ तेजी से यह संख्या घट रही है। एक के बाद एक बाघ मृत अवस्था मिल रहे हैं।

बाघ मृत अवस्था में पाया गया

आपको बता दें कि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में यह कोई नई बात नहीं है, जहां 1 बाघ मृत अवस्था में मिला है। ऐसी घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। टाइगर रिजर्व खुलने के ठीक एक दिन पहले गश्ती के दौरान 1 बाघ की मौत की खबर निकलकर सामने आई थी। इसके बाद प्रबंधन के हाथ पांव फूलने लगे, जानकारी रखते ही मौके पर चिकित्सक की टीम के साथ 1 दल पहुंच गया, जहां बाघ के शव को अपने कब्जे में लिया।

बाघ प्रेमियों में निराशा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गश्ती के दौरान परिक्षेत्र मगधी कोर अंतर्गत बीट उत्तर मगधी के कक्ष क्रमांक 280 में 1 बाघ की मौत की खबर सामने आई थी। जिसके बाद पशु चिकित्सा दल के द्वारा गौरव चौधरी क्षेत्र संचालक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व उमरिया और पीसी वर्मा उपसंचालक पांडव और टाइगर रिजर्व उमरिया की उपस्थिति में शव विच्छेदन का काम किया। बाघों की लगातार मौत के कारण बाघ प्रेमियों में बहुत अधिक निराशा है।

मोहम्मद युनुस नहीं 28 साल का ये लड़का चला रहा है Bangladesh की सरकार, नए खुलासे के बाद दुनिया भर में मचा हंगामा