India News MP (इंडिया न्यूज़),MP News: मध्य प्रदेश के कटनी जिले को खजुराहो और अमरकंटक रोड से जोड़ने वाला मुख्य मार्ग पिछले 2 साल से बंद पड़ा है, जिसके चलते 40 गांव के हजारों लोग बहुत अधिक परेशान हैं। ऐसे ही आक्रोशित गांव वालो ने मंगलवार को बरही बस स्टैंड से लेकर कमानिया गेट तक पैदल यात्रा निकालकर रोष जताया है।
दोबारा समाने न आए
आपको बता दें कि काफी लंबे समय से परेशान गांव वालो ने बताया कि पुल बंद होने से बच्चों से लेकर बुजुर्गों को अधिक परेशानी उठानी पड़ रही है। हमारी बस इतनी मांग है कि बाइक के साथ एंबुलेंस ऑटो निकलने योग्य पुल की मरम्मत तो करा ही दें। क्योंकि हाल ही में एंबुलेंस न जाने से 1 महिला की मृत्यु हो गई थी। ऐसी घटना दोबारा समाने न आए, इसलिए हम सभी गांव वाले बरही क्षेत्र में एकत्रित हुए थे। हमने अपनी मांग जिला प्रशासन को ज्ञापन के माध्यम से सौंपा है। यदि मांग पूरी नहीं हुई तो हम उग्र आंदोलन के लिए बाधित हैं।
2007 में बनाकर तैयार हुआ था
कटनी में बरही कोटेश्वर गांव के पास बने छोटी महानदी पुल का साल 2007 में बनाकर तैयार हुआ था। लेकिन गुणवत्ताहीन काम के चलते मात्र 17 साल में 3 बार पुल करने की नौबत सामने आई । लेकिन , इस बार 2 साल होने पर ग्रामीणों का आक्रोश फूट और सभी ने मिलकर बड़ा आंदोलन किया है। लोगों ने कहा कि पहली बार बंद हुआ 1 किमी लंबा पुल 3 साल बाद चालू हुआ था। पुनः बंद होने पर 5 साल तो अब 2 साल से बंद पड़ा है।
Tirupati Prasad News: मथुरा-वृंदावन के पेड़े भी जांच के घेरे में! 40 दुकानों से लिया गया सैंपल