India News(इंडिया न्यूज) MP News: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में पुलिस ने छापेमारी कर 19 वर्षीय एक महिला को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 146 ग्राम नशीला पदार्थ जब्त किया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक,  सिरमौर क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) उमेश प्रजापति ने  बताया कि पुलिस ने शुक्रवार को बैकुंठपुर कस्बे में आरोपी महिला  के घर पर छापा मारा। बरामद नशीले पदार्थ की कीमत 4.39 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने महिला को प्रतिबंधित पदार्थ के साथ पकड़ लिया, जबकि उसके पिता  और भाई  भागने में सफल रहे। उन्होंने बताया कि नशीले पदार्थ (ब्राउन शुगर) के अलावा पुलिस दल ने 40 ग्राम सफेद पाउडर वाला एक पैकेट भी जब्त किया है, जिसकी जांच की जाएगी।

परिवार घर पर ही उसे बेचता…

वहीं अधिकारी ने बताया कि महिला के खिलाफ स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे अदालत में पेश किया गया है। प्रजापति ने बताया कि पिता-पुत्र ब्राउन शुगर खरीदते थे और परिवार घर पर ही उसे बेचता था। इस मामले में फरार लोगों की तलाश शुरू कर दी गई है।

Buxar News: बक्सर में हिंदुओं का हो रहा था सामूहिक धर्मांतरण, लोगों ने जताया विरोध ; कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज

Khesari Lal Yadav Viral Video: खेसारी लाल ने एक्ट्रेस के साथ जिम में की ऐसी हरकत, लोगों ने सुनाई खरी-खोटी ; Video वायरल