India News (इंडिया न्यूज), MP News: मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के सुठालिया में वीरांगना अवंतीबाई की प्रतिमा के अनावरण के दौरान प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने समाज की मानसिकता पर जोरदार टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि आजकल लोग सरकार से हर चीज मुफ्त में पाने की आदत डाल चुके हैं, जो समाज के विकास में बाधा बन रही है।

 

मांगने की प्रवृत्ति

अपने भाषण में मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि जब भी कोई नेता या मंत्री किसी कार्यक्रम में आता है, लोग मांग पत्र लेकर खड़े हो जाते हैं। मंच पर उनका स्वागत करने के साथ ही उन्हें अपनी मांगों की सूची सौंप दी जाती है। यह आदत समाज के लिए अच्छी नहीं है। इसके बजाय, समाज को आत्मनिर्भर बनने और देने की मानसिकता विकसित करने की जरूरत है।

दुर्ग जिले में अवैध उत्खनन जारी, ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी प्रशासन मौन

आत्मनिर्भर समाज

मंत्री पटेल ने कहा, “जब हम सिर्फ लेने की प्रवृत्ति अपनाते हैं, तो समाज कमजोर होता है। लेकिन जब हम देने की आदत डालते हैं, तो एक संस्कारवान और मजबूत समाज खड़ा कर सकते हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि मुफ्त की चीजों के प्रति अत्यधिक आकर्षण वीरांगनाओं और शहीदों के बलिदान का अपमान है।

 

शहीदों का सम्मान

मंत्री पटेल ने लोगों से अपील की कि यदि वे वीरांगनाओं और शहीदों का सच्चा सम्मान करना चाहते हैं, तो उनके बताए रास्ते पर चलें और उनके मूल्यों को अपनाएं। उन्होंने सवाल किया कि क्या कोई शहीद ऐसा था जिसने किसी से भीख मांगी हो? उन्होंने कहा कि शहीदों ने समाज के लिए बलिदान दिया, लेकिन कभी किसी से कुछ नहीं मांगा। इसलिए, हमें भी उनके आदर्शों पर चलकर स्वाभिमान और आत्मनिर्भरता की भावना को मजबूत करना चाहिए।

समाज को आगे बढ़ने की जरूरत

मंत्री प्रहलाद पटेल ने स्पष्ट किया कि *सरकार की योजनाएं जरूरतमंदों के लिए होती हैं, लेकिन हर चीज मुफ्त में पाने की मानसिकता समाज को कमजोर बना रही है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे मांगने के बजाय अपने प्रयासों से आगे बढ़ने की आदत डालें, जिससे समाज भी आगे बढ़े और विकास की नई ऊंचाइयों को छुए।

Uttarakhand Rescue Operation: माणा घाटी में नई तकनीक का उपयोग कर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, चार श्रमिक अब भी लापता और चार की मौत की हुई पुष्टि