India News (इंडिया न्यूज), MP News: विश्वभर में प्रसिद्ध नर्मदा नदी की प्रतिक्षण लाखों श्रद्धालु नर्मदा परिक्रमा करते है। कुछ गाड़ी से, कुछ पैदल तो कई साइकल से परिक्रमा करते देखे जाते है। आज भी हमें नाशिक महाराष्ट्र से 6 परिकर्माबासी साइकल से मिले। इसमें खास बात यह है कि इन सभी की उम्र साठ साल से ऊपर है। उद्देश्य भी सकारात्मक पर्यावरण बचाना और ईंधन की बचत। साथ ही आज के युवाओं को संदेश साइकल चलाए सेहत बनाए। तकरीबन 35 सौ किलोमीटर की इस यात्रा को 35 दिन में ही पूरी करने का लक्षय लेकर निकले है।

दिल्ली के इस सीट से लड़ेंगे चुनाव कैलाश गहलोत, BJP ने इन पार्टीयों से आए 4 नेताओं को दिया टिकट

युवाओं को लेनी चाहिए सीख

ओल्ड एज युवा एक दिन में 100 किलोमीटर साइकल चलाते हैं। नाशिक महाराष्ट्र के यह ओल्ड एज युवा साइकल से नर्मदा परिक्रमा कर रहे है, जिनकी उम्र 60 साल से ऊपर है। एक नर्मदा परिक्रमा बासी उत्तम बिट्टल गोडसे जी जो हार्ट पेशेंट है वो भी नर्मदा परिक्रमा कर रहे है और पहली बार नहीं दूसरी बार साइकल से परिक्रमा कर रहे है। ऐसे में आज के युवा महंगी बाइक और कार से घूमते है। उनके लिए क्या यह प्रेरणादायक नहीं है। इनको देखकर युवाओं को सीख लेनी चाहिए।

शक के चलते पति बना हैवान; मासूम के सामने ही मां को उतार दिया मौत के घाट

रिटायर कर्मचारी हैं परिकर्माबासी

बाला साहेब ने बताया कि मध्य प्रदेश के लोग बहुत अच्छे है। जो नर्मदा परिक्रमा बासियों का बहुत ख्याल रखते हैं। साथ ही नर्मदा नदी को इतना साफ रखें हुए है। हम लोग भी हमारी गोदावरी नदी को जाकर लोगों की मदद से साफ करने की कोशिश करेंगे और यहां के वीडियो फोटो सोशल मीडिया पर डालेंगे, जिससे गोदावरी नदी की साफ-सफाई की जा सके और लोगों को प्रेरणा मिल सके। इस छह लोगों के ग्रुप में सभी रिटायर कर्मचारी है। कोई BSNL से रिटायर तो कोई आर्मी से।