India News (इंडिया न्यूज), MP News: आज सुबह 8:35 बजे अनूपपुर अंबिकापुर रेल खंड के बिजुरी स्टेशन पर एक कोयला से भरी मालगाड़ी में ब्रेक वैन की खराबी के कारण बेपटरी की घटना सामने आई। जानकारी के अनुसार, राजनगर के ओपन काष्ठ से कोयला लोड कर संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र, मंठार की ओर रवाना हुई इस मालगाड़ी को प्लेटफार्म नंबर 4 पर रोक दिया गया।

Bihar Crime: दोनों आंखें निकालीं… प्राइवेट पार्ट काटकर भरे ईंट-पत्थर! हैवानियत का ऐसा मंजर नहीं देखा होगा

मालगाड़ी के ब्रेक वैन में आई थी तकनीकी खराबी

बताया गया है कि, रेल कर्मचारियों के अनुसार, मालगाड़ी के ब्रेक वैन में आई तकनीकी खामी के कारण इसे पटरी में वापस नहीं ला पाया गया है।इस कारण से बिजुरी स्टेशन पर दो घंटे से अधिक समय से रुकावट बनी हुई है, जिससे न केवल माल ढुलाई में देरी हुई है, बल्कि रेलवे संचालन पर भी असर पड़ा है। अंबिकापुर रेल खंड के अधिकारियों ने बताया कि घटना स्थल पर तुरंत तकनीकी सहायता भेजी गई है। ऐसे में, अनूपपुर में इस घटना से संबंधित जांच जारी है। अधिकारियों ने कहा कि मालगाड़ी की मरम्मत के लिए जरुरी कदम उठाए जा रहे हैं और आगे की कार्रवाई में किसी भी त्रुटि का हिसाब रखा जाएगा।

रेलवे विभाग का बड़ा कदम

ऐसे में, रेलवे विभाग ने इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए अपने निगरानी तंत्र में सुधार करने का आश्वासन दिया है। सभी संबंधित विभागों से आग्रह किया गया है कि वे तकनीकी खामियों को जल्द से जल्द दूर करें ताकि रेलवे संचालन में किसी प्रकार की बाधा न आए। फिलहाल, रेलवे विभाग ने विशेषज्ञों की टीम लगाकर जांच तेज की है। वे तकनीकी त्रुटियों को दूर करने हेतु कदम उठा रहे हैं। यात्रियों एवं माल ढुलाई से जुड़े लोगों से संयम बरतने का आग्रह किया गया है।

Delhi CM oath-taking ceremony: Delhi में कौन कौन बन रहा मंत्री, जानिये कैसा रहा है उनका सफर