India News (इंडिया न्यूज), MP News: बेटियों की सुरक्षा की दृष्टि से सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए शासन ने महारानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण की शुरुआत की है। खंडवा जिले की शासकीय स्कूलों में भी यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है। खंडवा की महारानी लक्ष्मीबाई शाहकीय कन्याशाला में सैकड़ों छात्राएं प्रशिक्षण ले रही है, जिसमें महिला प्रशिक्षक नेहा यादव द्वारा कराटे के साथ-साथ पेन, पेंसिल और हेयर पिन और दुपट्टे को हथियार के रूप में कैसे उपयोग कर छात्राएं खुद की रक्षा कर सके इसके गुड़ सिखा रही हैं।

Bihar Assembly Election 2025: ‘वे कई बार…’, विधानसभा चुनाव से पहले CM नीतीश पर उपेन्द्र कुशवाहा का बड़ा खुलासा

बदमाशों और मनचलों को सबक सिखाएगी बेटियां

स्कूल आते जाते समय अगर कोई बदमाश बेटियों को परेशान करता है तो खुद की रक्षा करते हुए बेटियां बदमाशों और मनचलों को सबक सिखाएगी। प्रशिक्षण को लेकर महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय कन्याशाला की प्राचार्य ज्योत्सना सोनी ने बताया कि हमारे स्कूल में पढ़ने वाली सैकड़ों छात्राओं को महारानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसमें वह विपरीत परिस्थितियों में खुद को सुरक्षित रखने की कला सीख रही है, जिससे उनमें आत्मविश्वास बढ़ेगा तथा सुरक्षा का भाव विकसित होगा।

संगम नगरी में शुरू हुआ आस्था का महासंगम, अखाड़ा के अध्यक्ष रविंद्रपुरी महाराज बोले- ‘संतों और श्रद्धालुओं के लिए ऐतिहासिक अवसर’

आत्मरक्षा गुर सीख रही हैं छात्राएं

छात्रों को प्रशिक्षण दे रही कराटे कोच नेहा यादव ने बताया कि आज के समय में लड़कियों को अपनी आत्मरक्षा करना आना चाहिए, जिसके लिए मैं यहां नियमित रूप से सैकड़ों छात्राओं को आत्मरक्षा की बारीकियां बताती हूं, जिसमें अपने पास मौजूद सामान जैसे हेयर पिन, सेफ्टी पिन, पेन, पेंसिल, दुपट्टा, मोबाइल आदि से खुद की आत्मरक्षा कैसे करें यह बताया जा रहा है।

चलती हुई ट्रेन में जमकर चले लात-घूंसे, टीटीई और कोच अटेंडेंट की गुंडागर्दी का Video आया सामने, मार-मार कर यात्री को किया अधमरा

खुद की और लोगों की रक्षा करने में सक्षम

प्रशिक्षण ले रही छात्रा प्रियांशी कनाडे ने बताया कि आत्मरक्षा का प्रशिक्षण लेने के बाद आत्मविश्वास बढ़ा है और मैं अपने परिवार से भी यही बात करती हूं कि मैं खुद की रक्षा के साथ ही आप लोगों की रक्षा करने में भी सक्षम हूं। मैंने स्कूल में यह प्रशिक्षण लिया है और इससे मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला है।