India News (इंडिया न्यूज), MP News: महाकुंभ में ड्यूटी को लेकर लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर मध्यप्रदेश सरकार ने कड़ी कार्रवाई की है। मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देश पर प्रयागराज जाने वाले तीर्थयात्रियों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। रीवा, मऊगंज, सतना, सीधी और मैहर जिलों के अधिकारियों की ड्यूटी तीर्थयात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए लगाई गई थी।

अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई

ड्यूटी में लापरवाही करने पर रीवा संभाग के कमिश्नर बीएस जामोद ने 6 अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। इसमें रायपुर कर्चुलियान के CEO संजय सिंह और अमरपाटन के CDPO नागेंद्र तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। वहीं जिला पंजीयक संध्या सिंह, जिला खनिज अधिकारी दीपमाला तिवारी और सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी राजीव शुक्ला की दो वार्षिक वेतनवृद्धियां रोक दी गई हैं।

MP को मिलेगी नई पहचान! पर्यटन, निर्यात और फिल्म उद्योग को बढ़ावा देने के लिए नई नीतियों को कैबिनेट में मंजूरी

अधिकारियों के खिलाफ डिप्टी सीएम का एक्शन

डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। बताया गया कि महाकुंभ मेले में अत्यधिक भीड़ के कारण रीवा, सतना और मैहर में कई किलोमीटर तक जाम की स्थिति बन गई थी। तीर्थयात्रियों को घंटों जाम में फंसे रहना पड़ा। ऐसे में स्टैंडिंग प्वाइंट और सहायता केंद्र बनाए गए, जहां भोजन, पानी, दवा, शौचालय और विश्राम की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

ड्यूटी स्थल से अनुपस्थित

कमिश्नर और IG द्वारा औचक निरीक्षण के दौरान कई अधिकारी ड्यूटी स्थल से अनुपस्थित पाए गए। यह मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1966 का उल्लंघन है, जिसके चलते यह कार्रवाई की गई। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि तीर्थयात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए पूरी तैयारी की जा रही है। हर जरूरी स्थान पर पुलिस और प्रशासनिक सहायता केंद्र स्थापित किए गए हैं। आगे भी लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

MP में गांवों के नाम बदलने का सिलसिला जारी, CM ने देवास जिले के 54 गांवों के नाम बदले