India News (इंडिया न्यूज), MP News: शहर में स्वच्छता व्यवस्था में सुधार हेतु हाल ही में निरीक्षण के दौरान झोन कार्यालय में गंदगी एवं कचरा पाए जाने पर स्वास्थ्य निरीक्षक जोन क्रमांक 5, महेश झांझोट को फटकार लगाई गई। जानकारी के मुताबिक, निरीक्षणकर्ता ने चेतावनी दी कि भविष्य में ऐसी लापरवाही दोहराने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सभी झोन कार्यालयों को सुबह 7:30 बजे तक अनिवार्य रूप से खुलने का निर्देश भी जारी किया गया, जिससे सुबह के भ्रमण में वीसी एवं अन्य सफाई बिंदुओं की स्थिति की समीक्षा की जा सके।

Jama Masjid Metro Video: जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन पर हुड़दंग का वीडियो वायरल, पुलिस ने 8 आरोपियों को पकड़ा

सफाई व्यवस्था में सुधार की अनोखी पहल

बता दें, इस निरीक्षण के दौरान एमआईसी सदस्य जितेंद्र कुवाल, उपायुक्त योगेंद्र सिंह पटेल, पार्षद प्रतिनिधि सुनील चावंड एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत शहर की सफाई व्यवस्था में सुधार करने हेतु निगम आयुक्त आशीष पाठक स्वयं साइकल पर सवार होकर शहर के विभिन्न हिस्सों का निरीक्षण करने निकल पड़े। ऐसे में, आयुक्त ने झोन क्रमांक 5 के अंतर्गत आने वाले वार्डों का भ्रमण किया तथा मुख्य रूप से झोन कार्यालयों की सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

अतिक्रमण की स्थिति पर भी कार्रवाई

इसके साथ ही, प्रमुख एवं व्यस्ततम मार्गों पर अतिक्रमण की स्थिति पर भी कार्रवाई का आदेश दिया गया। आयुक्त ने निर्देशित किया कि जहां भी आवारा मवेशी सड़कों पर विचरण करते दिखें, उन्हें पकड़कर गौशाला भेजा जाए। अवैध संचालित बाड़ों को भी नोटिस देकर हटाने की कार्यवाही तुरंत प्रारंभ की जाए।
जानकारी के मुताबिक, इस प्रकार, निरीक्षण के दौरान गंदगी पाए जाने पर स्वास्थ्य निरीक्षक महेश झांझोट को फटकार लगाई गई और स्पष्ट निर्देश दिए गए कि भविष्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही पर तुरंत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सभी झोन कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे तक खुलने का आदेश जारी कर शहर की सफाई व्यवस्था में सुधार की दिशा में एक सशक्त कदम उठाया गया है। यह कदम शहर की स्वच्छता को बढ़ावा देगा।

NDLS Stampede: भगदड़ जैसी घटनाओं को रोकने के लिए नया आदेश, अब इन प्लेटफॉर्मों के लिए RPF से लेनी होगी मंजूरी